UP Election: करहल में खिला दो कमल, पूरे यूपी में साफ हो जाएगा सपा का सूपड़ा... अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Karhal Rally:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है. करहल में गुरुवार को एक जनसभा में उन्होंने कहा कि यहां पर कमल खिला दो तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसा कहा था कि नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा. लेकिन मैं देख रहा था, इतनी उम्र होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करहल में कमल खिलने से होगा सपा का सूपड़ा साफ- अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि करहल के लोगों से मैं ये कहना चाहता हूं कि आप चाहते हो न कि यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने. तो 300 सीटों का काम एक ही सीट कर सकती है. करहल में कमल खिला दो तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी नाम की ही समाजवादी है. SP के दो ही सूत्र हैं- S- संपत्ति एकत्र करना और P- परिवार के लोगों को सत्ता देना. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे. भाजपा गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है. सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Give us another opportunity and for the next five years no farmer in Uttar Pradesh will pay electricity bill under our government: Union Home Minister & BJP leader Amit Shah in a Shikohabad rally<a href="https://twitter.com/hashtag/UttarPradeshElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UttarPradeshElections2022</a> <a href="https://t.co/86dKd8yGu3">pic.twitter.com/86dKd8yGu3</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1494226187207737345?ref_src=twsrc%5Etfw">February 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने आगे कहा, ''जब सपा अती थी तो एक जाति का भला होता था, जब बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/SvBednQ" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है. यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है। यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''सपा की सरकार में यूपी में बिजली आपके घर में आती थी क्या? योगी जी ने ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की शुरुआत की है. अखिलेश जी कहते हैं कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अरे अखिलेश जी, आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे, मुफ्त में बिलजी क्या देंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने दिया गैल चूल्हा, बिजली और शौचालय- अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं को गैस का चूल्हा देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया है. 1.41 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम हमारी भाजपा की सरकार ने किया है. 2014 में जब हमारी सरकार बनी, तब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि भाजपा की ये सरकार दलित, शोषित, पिछड़ों की सरकार है. मोदी जी ने ढेर सारी योजनाओं को उत्तर प्रदेश के लिए भेजा और योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस योजनाओं को हर गरीब के घर में भेजा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UP Elections: तीसरे चरण के चुनाव से पहले Amit Shah आज शाम करेंगे बैठक, अवध-बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्रों की होगी समीक्षा" href="https://ift.tt/OulU7Wm" target="">UP Elections: तीसरे चरण के चुनाव से पहले Amit Shah आज शाम करेंगे बैठक, अवध-बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्रों की होगी समीक्षा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert