UP Election: अखिलेश यादव ने सहारनपुर में गन्ना भुगतान और MSP पर किए बड़े वादे, बोले- खुद को भगवान मानते हैं BJP के नेता
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वादों और दावों का दौर चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में कहा कि समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनी तो पुरानी पेंशन की राशि जारी की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों से भी बड़ा वादा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि 15 दिन में कॉरपस फंड बनाकर गन्ना भुगतान को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि हर फसल के लिए उनकी सरकार में MSP सुनिश्चित की जाएगी. वहीं मंडियों को भी ऑर्गेनाइज़ करने का वादा अखिलेश ने सहारनपुर में किया. </p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा कि ललितपुर से सहारनपुर तक फर्जी पोस्टल बैलेट वोट के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कनिष्ठ कर्मचारियों के पहचान पत्र ले लिए हैं. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे... अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितना बड़ा भाजपा नेता, उतना बड़ा झूठ. खुद को भगवान मानते हैं बीजेपी नेता.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि व्यवसायियों और कारीगरों की सहायता और समर्थन के लिए एक 'लकड़ी शिल्प विकास निर्यात संवर्धन फर्म' का गठन किया जाएगा. सपा उनके स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए नीति लाएगी... BJP लगातार झांसा दे रही है और झूठ बोल रही है. अखिलेश ने ये भी कहा कि यूपी में महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">If the Samajwadi Party coalition govt is formed, amount for old pension will be released, clearance of sugarcane payments will be done in 15 days by making a corpus fund, MSP for every crop will be ensured & mandis will be organized: SP chief Akhilesh Yadav in Saharanpur, UP <a href="https://t.co/LY2boFQXA5">pic.twitter.com/LY2boFQXA5</a></p> — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1490611935611523072?ref_src=twsrc%5Etfw">February 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि जब गोरखपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर वोट करेंगे तो सीएम योगी चुनाव हार जाएंगे. अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली की बात लोगों को समझाने में सफल हुए तो सीएम योगी नहीं जीत पाएंगे. </p> <p><strong>ये भी पढे़ं- <a title="चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान" href="https://ift.tt/shojyPc" target="">चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: <a title="UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए इसमें कितनी महिलाओं के नाम हैं" href="https://ift.tt/Y3Xj6O1" target="">UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए इसमें कितनी महिलाओं के नाम हैं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert