UP Election 2022: यूपी चुनाव के पांचवें चरण के लिए थम गया प्रचार, डिप्टी सीएम समेत ये उम्मीदवार मैदान में
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. अगले 48 घंटे तक प्रचार अभियान पर रोक जारी रहेगी. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है और 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में डाले जाएंगे वोट</strong><br />जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. बता दें कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पल्लवी पटेल की बहन और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को बहुमत तक पहुंचने का किया दावा, बोले- सपा नेताओं ने मुंह छुपाने के लिए विदेश की टिकट बुक कीं " href="https://ift.tt/PjDtr1W" target="">ये भी पढ़ें - योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को बहुमत तक पहुंचने का किया दावा, बोले- सपा नेताओं ने मुंह छुपाने के लिए विदेश की टिकट बुक कीं </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पांचवें चरण में ये बड़े उम्मीदवार</strong><br />इस चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक क्षेत्रों में मतदान होना है. अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं, जबकि <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/QFqxhRd" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के नेतृत्व की राज्‍य सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर सुरक्षित और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से तकदीर आजमा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी बनाई जनसत्ता पार्टी से परंपरागत सीट पर चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं. कृष्णा पटेल <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/uasHo9r" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं. विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना भी प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election: आतंकवाद को लेकर बीजेपी सांसद Brij Lal ने लगाया सपा पर बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?" href="https://ift.tt/zQUm3ek" target="">ये भी पढ़ें - UP Election: आतंकवाद को लेकर बीजेपी सांसद Brij Lal ने लगाया सपा पर बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert