UP Election 2022: तीन चरणों के चुनाव को लेकर अपने-अपने दावे, अमित शाह और अखिलेश यादव ने किए ये दावे
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. तीन चरणों की 172 सीटों को लेकर बीजेपी और सपा दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;">आज गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीन फेज समाप्त हो गए हैं, चौथा फेज 23 फरवरी को है. पहले तीन फेज के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस पार्टी दिखाई नहीं पड़ रही है. केवल और केवल बीजेपी और कमल निशान का झंडा बुलंद है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा कि तीन चरणों की वोटिंग के बाद बीजेपी के नेता कार्यकर्ता सुन्न और बीजेपी शून्य हो गई है. जब रायबरेली के लोग वोट डालेंगे तो बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे. सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे यहां करहल में बीजेपी के बड़े मंत्री ने कहा था कि हमें एक सीट जिता दो हम तीन सौ सीट जीत जाएंगे। हम करहल की सीट जीत रहे हैं तो बताओ कितनी सीटें जीतेंगे।</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा, ''समाजवादी पार्टी हर चरण में आगे जा रही है, पार्टी चौथे चरण में ही दो शतक लगा देगी और सातवें चरण में बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे.'' पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ जनता में करंट है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="केजरीवाल ने खुद को क्यों बताया भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी, लखनऊ की रैली में बोले 'शोले' का ये डायलॉग" href="https://ift.tt/Ezke6F2" target="">केजरीवाल ने खुद को क्यों बताया भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी, लखनऊ की रैली में बोले 'शोले' का ये डायलॉग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert