MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आंध्र प्रदेश: जगनमोहन रेड्डी सरकार ने 13 नए जिलों का किया गठन, ये है नए जिलों की लिस्ट

india breaking news
<p style="text-align: justify;">आंध्र में 13 नए जिलों का गठन किया गया है. आज से राज्य में ये सभी जिले अस्तित्व में आ गए हैं. जगन मोहन रेड्डी सरकार की ओर से प्रदेश में 13 नए जिलों के गठन के बाद अब कुल जिलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 13 नए जिलों का शुभारंभ किया. नए जिलों के गठन को लेकर प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और शनिवार रात को जारी एक गजट अधिसूचना में कहा गया था कि सभी नए जिले 4 अप्रैल से अस्तित्व में आ जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आंध्र प्रदेश में 13 नए जिलों का गठन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को नए जिलों के दफ्तर आवंटन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया था. अधिकारियों से कहा गया था कि वे 4 अप्रैल को सभी नए 13 जिला कार्यालयों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और कामकाज शुरू करें. मुख्यमंत्री 6 अप्रैल को सभी ग्राम और वार्ड सचिवालयों में 13 नए जिलों के गठन में अथक मेहनत करने वाले सभी स्वयंसेवकों का अभिनंदन करेंगे. अधिसूचना के बाद वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल किया और नए जिलों में डीएम और एसपी की नियुक्ति की है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy launches 13 new districts of the state via video conferencing at Tadepalli, Guntur district. The state will now have a total of 26 districts. <a href="https://t.co/kXwumZG4vj">pic.twitter.com/kXwumZG4vj</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1510834199867314178?ref_src=twsrc%5Etfw">April 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आंध्र प्रदेश के जिलों की लिस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">&bull; विजयनगरम जिले से मान्यम जिला बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; अनकापल्ली जिला विशाखापत्तनम जिले से काटकर बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; विशाखापत्तनम जिले से काटर अल्लूरी सीताराम राजू बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; गुंटूर जिले को काटकर नया जिला पलनाडु बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; बापटला गुंटूर जिले को काटकर बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; कुरनूल जिले से नया जिला नंदयाल बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; पूर्वी गोदावरी जिले को काटकर काकीनाडा जिला बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; कोनसीमा को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; एलुरु पश्चिमी गोदावरी जिले को काटकर बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; श्री सत्य साईं जिला अनंतपुर को काटकर बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; एनटी रामाराव जिला मौजूदा कृष्णा जिले से बना</p> <p style="text-align: justify;">&bull; श्री बालाजी को चित्तूर जिले से अलग कर बनाया गया</p> <p style="text-align: justify;">&bull; कडप्पा जिले को काटकर नया जिला अन्नामाया बना</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि जनवरी में आंध्र प्रदेश सरकार ने मौजूदा 13 में से 26 जिलों को बनाने के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की थी. इसे लेकर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. 2019 के विधानसभा चुनावों में रेड्डी ने वादा किया था कि उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता में आने पर हर लोकसभा क्षेत्र को एक जिला बनाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu-Kashmir News क्या फिर गैर-कश्मीरी टारगेट पर? ट्रक ड्राइवरों पर गोलीबारी के बाद घाटी में लौटा आशंकाओं का दौर" href="https://ift.tt/sYhAQvT" target="">Jammu-Kashmir News क्या फिर गैर-कश्मीरी टारगेट पर? ट्रक ड्राइवरों पर गोलीबारी के बाद घाटी में लौटा आशंकाओं का दौर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MNS चीफ राज ठाकरे के घर पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बैठक को लेकर दिया ये बयान" href="https://ift.tt/7cH5Bhx" target="">MNS चीफ राज ठाकरे के घर पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बैठक को लेकर दिया ये बयान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U