UP Election 2022: 'बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे,' कुंभ की धरती प्रयागराज से अखिलेश यादव का हल्ला बोल
<p style="text-align: justify;">सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. पांचवे चरण के चुनाव का प्रचार कर रहे अखिलेश ने कहा, झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं. लेकिन जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/sT9EfB1" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, हमारे बाबा की भाषा सुनी आपने. ये कुंभ की धरती है. यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सपा सुप्रीमो ने कहा, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. सरकारी विभागों में 11 लाख पद रिक्त हैं. सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे. 69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है. उसमें न्याय देने का काम किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा, महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेंगे. 100 नंबर जो 112 हो गई है, उसका बीजेपी ने कबाड़ा कर दिया है. सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे. ट्राइबल लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे और उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सपा अध्यक्ष ने कहा, अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया. गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं. लेकिन लगातार लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं, जो पहले भागे थे वो भी कहां के थे. जो अभी भागा वो भी कहां का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/cm-yogis-big-attack-on-sp-bsp-and-congress-in-ayodhya-said-now-immerse-them-2066920">अयोध्या में सीएम योगी का एसपी-बीएसपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- इनका अब विसर्जन कर दीजिए</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a href="https://ift.tt/Dvo7LiI Rahim को फरलो पर मिली राहत, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 23 फरवरी तक टली सुनवाई</a></strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center"> </div> </div> </section> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AplkePM
comment 0 Comments
more_vert