Mandeep Kaur : सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री से मनदीप कौर के लिए मांगा न्याय, कहा- शरीर लाया जाए भारत
<p style="text-align: justify;"><strong>Mandeep Kaur Justice :</strong> आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से सोमवार को मुलाकात कर न्यूयार्क में आत्महत्या करने वाली महिला मनदीप कौर को न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने पत्र सौंपते हुए कहा है कि उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की वजह से मनदीप कौर ने आत्महत्या की है. अपराधियों को इसकी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने इस मामले से तुरंत हस्तक्षेप कर उसके शरीर को भारत लाने की भी मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर ने घरेलू हिंसा से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले महिला ने वीडियो बनाकर उसमें अपना दुख दर्द बयां किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हाथों हाथ साझा की गई थी. महिला ने वीडियो में अपने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया था.</p> <p style="text-align: justify;">अपनी आपबीती सुनाते हुए मनदीप ने वीडियो में कहा कि उसका पति उसकी रोज पिटाई करता है. पति और ससुरालजनों की वजह से वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई है. मनदीप कौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की निवासी 2015 में उसकी शादी रंजोधबीर सिंह संधू से हुई थी. शादी के तीन साल बाद दोनों न्यूयॉर्क चले गए और वहीं बस गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर लोगों ने दी सहानुभूति</strong></p> <p style="text-align: justify;">मनदीप कौर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद पूरा देश स्तब्ध हो गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी सहानुभूति प्रकट की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य भारतीय महिला न बने शिकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">राघव चड्ढा ने पत्र में लिखा है कि भारतीय महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. मनदीप कौर ने लंबे समय तक अपने रिश्तेदारों से दुर्व्यवहार सहा है. वह दो बच्चों को पीछे छोड़ गई है. मनदीप ने रक्षा करने वाले परिवार से ही उत्पीड़न सहा है. इससे पता चलता है कि भारतीय महिलाएं विदेशों में घरेलू शोषण से जूझ रही हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि इस तरह के अपराधों के अपराधियों पर लगाम कसने के लिए विदेश मंत्रालय को तत्काल कदम उठाने चाहिएं. अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाना चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब अन्य भारतीय महिला को ऐसा दुर्व्यवहार न मिले.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद गुस्से से भर गई थीं UP की पहली महिला CM सुचेता कृपलानी, एंग्लो इंडियन बच्चों के ऊपर उतारा था गुस्‍सा" href="https://ift.tt/3tfhXNz" target="">जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद गुस्से से भर गई थीं UP की पहली महिला CM सुचेता कृपलानी, एंग्लो इंडियन बच्चों के ऊपर उतारा था गुस्‍सा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले" href="https://ift.tt/ZSAerIC" target="">Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert