Tamil Nadu Suicide Case: लवण्या सुसाइड केस की CBI से जांच पर SC ने तमिलनाडु सरकार से कहा- इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं
<p style="text-align: justify;"><strong>Lavanya suicide case:</strong> लवण्या सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है. लेकिन जांच पर रोक से इनकार किया है. तमिलनाडु पुलिस से कहा कि वह अपनी तरफ से जुटाए गए सबूत सीबीआई को सौंपे. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि इस मामले में बहुत कुछ जांच योग्य है. राज्य सरकार इसे अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 17 साल की छात्रा ने स्कूल की तरफ से ईसाई बनने के लिए दबाव का आरोप लगा कर आत्महत्या की थी. उसके परिवार ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Punjab Assembly Election 2022: PM Modi की सुरक्षा चूक पर बात, Charanjit Channi सरकार पर वार, Amritsar में Congress पर Arvind Kejriwal का हमला" href="https://ift.tt/1OBRlCs" target="">Punjab Assembly Election 2022: PM Modi की सुरक्षा चूक पर बात, Charanjit Channi सरकार पर वार, Amritsar में Congress पर Arvind Kejriwal का हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/n63Zy9t
comment 0 Comments
more_vert