<p style="text-align: justify;"><strong>Auto Sector Sale in 2022:</strong> ऑटो सेक्टर को इस त्योहारी सीजन में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. नई पेशकश और प्रोडक्शन बढ़ने की वजह से कारों की बिक्री में तेजी आएगी. हालांकि, त्योहारी सीजन के बाद उद्योग कारोबार को लेकर सतर्क रूप से आशावादी हैं. त्योहारी सत्र में आमतौर पर ऑटोमोबाइल की बिक्री में इजाफा होता है. इस साल त्योहारी सत्र 11 अगस्त को रक्षाबंधन से शुरू होकर 25 अक्टूबर को दिवाली तक चलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 से 5 महीने में 3 लाख यूनिट का होगा प्रोडक्शन</strong><br />ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने बताया हमें उम्मीद है कि नई पेशकश और बेहतर उत्पादन गतिविधियों के चलते इस साल त्योहारी सत्र यात्री वाहनों की बिक्री के लिहाज से सबसे अच्छा रहेगा. उन्होंने बताया कि उद्योग पिछले 4-5 महीनों में औसतन तीन लाख से अधिक इकाइयों का उत्पादन कर रहा है. इससे खुदरा विक्रेताओं को मदद मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आगे भी देखने को मिलेंगी कई चुनौतियां</strong><br />आने वाले दिनों में कुछ चुनौतियों के बारे में पूछने पर उन्होंने देश के कुछ हिस्सों में अनिश्चित मानसून, मुद्रास्फीति के दबाव और चीन-ताइवान युद्ध के आसन्न खतरे का जिक्र किया. फाडा देश भर में 15,000 से अधिक ऑटोमोबाइल डीलरों का प्रतिनिधित्व करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोल कंपनियों के अध्यक्ष</strong><br />किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री तथा विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ के मुताबिक, ऐसे संकेत हैं कि आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दे अब कम हो रहे हैं और बाजार की धारणा तेज बनी हुई है. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि कंपनी को त्योहारी सत्र के अंत तक ग्राहकों की मांग के बारे में कोई चिंता नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेमीकंडक्टर की उपलब्धा से आएगी तेजी</strong><br />उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में बेहतर सेमीकंडक्टर उपलब्धता के साथ वाहनों की आपूर्ति में सुधार होगा. मुद्रास्फीति और ब्याज दर ऑटो मांग को प्रभावित कर सकती है, हालांकि दूसरी तिमाही में कोई तनाव नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है आपको पसंद! इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट" href="
https://ift.tt/nW2hI7B" target="">Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है आपको पसंद! इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च" href="
https://ift.tt/wqTO59S" target="">Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert