
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 24th February 2022: </strong>रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद शेयर बाजार में सुनामी आ गई है. सुबह भारतीय शेयर बाजार में वैसे ही भारी गिरावट के साथ खुले थे. किन दोपहर बार बाजार में फिर से और ज्यादा भंयकर गिरावट लौटी. आज का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2788 अंकों की गिरावट के साथ 54,445 तो निफ्टी 842 अंकों की गिरावट के साथ 16,218 अंकों पर बंद हुआ है. 23 मार्च 2020 के बाद बाजार में प्वाइंट्स के मामले में ये सबसे बड़ी गिरावट है. निफ्टी में करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">शेयर बाजार में आए गिरावट के सुनामी में कोई भी सेक्टर नहीं बच पाया. बैंकिंग सेक्टर से लेकर मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी के सभी 50 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के भी सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज की गिरावट में निवेशकों की 9 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खाक हो गई. बाजार के लिए सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स में देखी गई. टाटा मोटर्स 10 फीसदी गिरकर 428 रुपये पर बंद हुआ है. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert