UP Election 2022: 'घोषणापत्र' में Anupriya Patel का विरोधियों पर वार, डिप्टी सीएम अपना दल का होगा? इस सवाल के जवाब में दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election 2022: </strong>उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में वादों और दावों का दौर चल रहा है. इस बीच abp न्यूज के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं. अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री हैं और कुर्मियों का एक बड़ा चेहरा हैं. यूपी में कई दिग्गजों के पार्टी छोड़ देने के बाद अपना दल एस की अहमियत और बढ़ गई है. ऐसे में पार्टी ने बीजेपी से यूपी की 18 सीटें हासिल कीं और उन पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अपना-दल एस यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. अनुप्रिया पटेल की राजनीति जिस कुर्मी वोटबैंक के जरिए चलती है वो यूपी में करीब 5 फीसदी है. वो दो बार सांसद और एक बार विधायक बनीं. वो पूर्वांचल के बड़े नेता सोनेलाल पटेल की बेटी हैं. वहीं उनकी मां कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ हैं.</p> <p>घोषणापत्र कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिंदगी में हर पल एक नई चुनौती खड़ी है, जीत जाते हैं वो जिनकी सोच बड़ी है. ऐसी ही सोच के साथ सोनेलाल पटेल ने अपना दल बनाया. उन्होंने कहा कि अपना दल ने अपने वोटर्स की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की है. अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि 10 मार्च को हम अपनी सफलता को एक बार फिर दोहराएंगे और एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. </p> <p>क्या जीते तो सरकार में आपका डिप्टी सीएम होगा? इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचना है. एक बार सरकार बन जाएगी तो बाकी बातें बाद में तय कर ली जाएंगी. अभी सरकार बनाने पर हमारा पूरा जोर है. मुसलमान उम्मीदवार से क्या संदेश देना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इतिहास देख लीजिए हमने मुस्लिम उम्मीदवारों को लड़ाया है. हमारा पहला विधायक भी मुस्लिम समुदाय से बना. एक अच्छे कैंडिडेट को मौका मिलना चाहिए. हमारी पार्टी का हर फैसला हम खुद करते हैं.</p> <p>हिंदुत्व या सामाजिक न्याय क्या सर्वोपरि? इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय को लेकर आगे बढ़ी है और यही हमारा इतिहास, अपना दल का इतिहास बताता है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला तो क्या सहयोगी की प्रासंकिता कम होगी? इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजेपी को बड़ा बहुमत इसलिए मिला क्योंकि उसके पीछे छोटे दल हैं. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी में हम कभी अप्रासंगिक नहीं रहे. हमारी संख्या और हमारा दायरा बढ़ेगा. बहुत सारे मामले अभी हल नहीं हुए हैं, बढ़ी हुई ताकत के साथ हस्तक्षेप भी बढ़ेगा.</p> <p>आपने मां के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा, क्या पैचअप की गुंजाइश है? अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ मैं खड़ी हूं. मैं अपने पिता की विचारधारा के साथ खड़ी हूं. सोनेलाल पटेल की विचारधारा के साथ ही खड़ी हूं. मां के खिलाफ हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी ये हमारा फैसला है. जीत के लिए ध्रुवीकरण करना क्या सही है? अनुप्रिया पटेल ने इस सवाल को लेकर कहा कि मतदाता बहुत जागरुक है. मतदाता मंथन भी करता है और जांचता-परखता भी है. बातों के गोलगप्पे लोगों को अच्छे नहीं लगते. दूसरी पार्टियां किन शब्दों को प्रयोग करती हैं, इसको मैं तय नहीं कर सकती. अपना दल विशुद्ध रूप से सामाजिक न्याय की ही बात करेगा. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस" href="https://ift.tt/2nKvwX9" target="">Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था" href="https://ift.tt/ilBU8Nu" target="">Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aLk1jR2
comment 0 Comments
more_vert