MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Security To BJP Leaders: पंजाब से लेकर यूपी तक 18 बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, एसपी बघेल को CISF देगी सिक्योरिटी

Security To BJP Leaders: पंजाब से लेकर यूपी तक 18 बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, एसपी बघेल को CISF देगी सिक्योरिटी
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Security To BJP Leaders:</strong> गृह मंत्रालय ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब 18 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है. केंद्र में एसपी सिंह बघेल की गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई है. एसपी सिंह बघेल को Z कैटेगरी की सुरक्षा पिछले सप्ताह दी गई थी जिसके बाद अब बघेल को CISF सुरक्षा दी जाएगी.&nbsp;बता दें, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के अत्तिकुल्लापुर गांव के पास मंगलवार शाम को केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के काफिले पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">एसपी बघेल करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जहां से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा, &ldquo;आज चुनाव प्रचार के दौरान, जब मैं कबराई से अत्तिकुल्लापुर होते हुए करहल जा रहा था, तभी रास्ते के बीच में अचानक कुछ लोग खेतों से निकल आए और हमला कर दिया. जब उन्होंने हमला किया तो वे 'अखिलेश भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. उनके पास लाठी और लोहे की छड़ें थीं.&rdquo; बता दें अब एसपी सिंह बघेल को CISF सुरक्षा दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, पंजाब के कई नेताओं और बीजेपी कैंडिडेट को Y कैटेगरी और X कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा दी गई है. UP के कई नेताओं को भी सुरक्षा गृह मंत्रालय ने दी है इसमें ज्यादातर छोटे नेता और बीजेपी के चुनावी कैंडिडेट है. बताते चले, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/elections/up-elections-2022-sp-chief-akhilesh-yadav-tweet-bjp-and-yogi-adityanath-news-in-hindi-2062643">&lsquo;अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना&rsquo;... Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर बड़ा निशाना</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/i9M7kt3 Election: 700 साल पुराने संत के हाथ पंजाब में सत्ता की चाभी? जाने कैसे बदल रहे हैं समीकरण</strong></a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/uaqBo7i

Related Post