Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज, पीएम मोदी आज करेंगे बैठक
<p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine War:</strong> रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गई है. रूस का दावा है कि यूक्रेन में उसके हमले में करीब 50 सेना के जवान मारे गए हैं. वहीं यूक्रेन ने रूस के दो सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध की वजह से यूक्रेन में करीब 18 भारतीय फंसे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/2YGmdLh" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने आज शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. </p> <p style="text-align: justify;">विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है. यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा कि वे व्याकुल न हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें. दूतावास ने कहा कि यूक्रेन वायु क्षेत्र के नागरिक विमानों के लिये बंद किये जाने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद भारतीय दूतावास ने कुछ ही घंटे के अंतराल में दो परामर्श जारी किए हैं. दूतावास ने कहा कि जो लोग कीव की यात्रा कर रहे हैं जिसमें कीव का पश्चिमी हिस्सा शामिल है , उन्हें अस्थायी तौर पर अपने शहरों को लौटने की सलाह दी जाती है, खास तौर पर सुरक्षित स्थानों पर.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert