<p style="text-align: justify;"><strong>Corona Situation in India:</strong> देशभर में कोरोना के मामलों में कमी के चलते एक बार फिर राज्यों में जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. शिक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह खुले हैं और 9 राज्यों में बंद. इस बीच केंद्र न इसको लेकर नए और संशोधित दिशा-निर्देश और COVID प्रोटोकॉल जारी की हैं. इनका पालन स्कूल, कॉलेज के फिर से खोलने के दौरान किया जाना है.</p> <p style="text-align: justify;">विस्तृत चर्चा के बाद केंद्र ने स्कूलों के लिए ये दिशा-निर्देश दिए हैं. दिशा-निर्देशों में स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीखने की व्यवस्था को डेवलप करने पर जोर दिया गया है. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह देते हुए कहा कि इन COVID SOP और दिशा-निर्देशों को पालन करने के साथ ही स्वयं के दिशा-निर्देश तैयार करें, जो इन नियमों के अनुकूल हों.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्कूलों के लिए गाइडलाइंस</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और निगरानी.</li> <li style="text-align: justify;">छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.</li> <li style="text-align: justify;">स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.</li> <li style="text-align: justify;">स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी स्कूल कार्यक्रम न करें जहां सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो.</li> <li style="text-align: justify;">सभी छात्रों और कर्मचारियों को फेस कवर/मास्क पहनकर स्कूल आना चाहिए और इसे पूरे दिन पहनना चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाना चाहिए, क्योंकि छात्रों को अपना मास्क उतारना होगा</li> </ul> <p>वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस भी कम हुए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. पिछले 14 दिनों में केस में लगातार कमी आई है. जिसके चलते एक्टिव केस कम हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 21 जनवरी को 17.94% दर्ज किया गया था वो घटकर 10.99% हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Election 2022: अमित शाह बोले- 'जयंत चौधरी किस मुगालते में हो? जो अपने चाचा-पापा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा" href="
https://ift.tt/r5MpUfGDF" target="">UP Election 2022: अमित शाह बोले- 'जयंत चौधरी किस मुगालते में हो? जो अपने चाचा-पापा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Election 2022: संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक, Rakesh Tikait ने BJP का जिक्र करते हुए यूपी चुनाव को लेकर की ये अपील" href="
https://ift.tt/po4hqigZH" target="">UP Election 2022: संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक, Rakesh Tikait ने BJP का जिक्र करते हुए यूपी चुनाव को लेकर की ये अपील</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert