MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Punjab Election: भांजे हनी की गिरफ्तारी के बाद बढ़ीं CM Channi की मुश्किलें, मजीठिया बोले- अब मुख्यमंत्री की बारी

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election 2022:</strong> पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को सैंड माइनिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद से कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है और इसे बदले की राजनीति बता रही है. वहीं अकाली दल और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को घेर रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस मामले पर आकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि हमने पहले भी ये बात सबके सामने रखी थी कि इस मामले में तीन लोगों की बात थी चन्नी, हन्नी और मनी. हन्नी की पहचान ये है कि वो चन्नी का रिश्तेदार है. हन्नी और मनी पकडे गए हैं. चन्नी की बारी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब के लोगों और उनके खजानों की लूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">मजीठिया ने आरोप लगाया कि ये पंजाब के लोगों और उनके खजाने की लूट है. ये हन्नी के पैसे नहीं हैं वो तो सिर्फ खजानची है. मजीठिया ने कहा कि 10 करोड़ का केस पकड़ा गया है. पैसा कहां से आया था ये बहुत बड़ा घोटाला है. अभी चन्नी की बारी आएगी. ये पैसा चन्नी का है. ये पैसा हन्नी का नहीं है. कांग्रेस का घोटाला है. कानून सबसे बड़ा है कानून किसी के लिए अलग नहीं है कानून सबके लिए एक है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को सैंड माइनिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने कल हन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी आज हनी को दोपहर 12 बजे जालंधर कोर्ट में पेश करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईडी की टीम ने की थी छापेमारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बताते चलें कि पिछले दिनों अवैध रेत खनन को लेकर ईडी की टीम ने पंजाब में जो छापेमारी की थी, उसमें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी, 21 लाख का सोना और 12 लाख रुपए की रोलेक्स की घड़ी बरामद हुई थी. इसके साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए थे.&nbsp;बताया जा रहा है कि इस बरामदगी में सबसे ज्यादा नकदी भूपेंद्र सिंह हनी के ठिकाने से मिली थी. ये रकम लगभग सात से आठ करोड़ रुपए है.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी अपने मोहाली वाले घर पर मौजूद थे. ईडी के जांच अधिकारियों ने उनसे उनके यहां बरामद करोड़ों रुपए की बाबत पूछताछ की तो ना तो वह कोई बैंक की पर्ची ही खुद दिखा पाए और ना ही यह बता पाए यह पैसा किसका है या कहां से आया है. ईडी ने इस मामले में हनी समेत उनके कंपनी के दो और निदेशकों से पूछताछ की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>E<a title="lection 2022: हमले के बाद Asaduddin Owaisi की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा" href="https://ift.tt/VhAiHj2" target="">lection 2022: हमले के बाद Asaduddin Owaisi की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rahul Gandhi ने चीन से इंपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना'" href="https://ift.tt/rIDYkMw" target="">Rahul Gandhi ने चीन से इंपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ