
<p style="text-align: justify;">भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से स्वदेश लौटना चाहेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से और दूसरे मैच में 8 रनों से जीत हासिल की. लिहाजा अब भारतीय टीम हर हाल में तीसरा मैच भी जीतना चाहेगी. वह इस मुकाबले में बेंच स्ट्रैंथ को भी आजमाएगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया ने टी20 से पहले वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप की थी. भारत ने वनडे सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 44 रनों से जीता था. जबकि आखिरी मुकाबले में 96 रनों से जीत हासिल की थी. बता दें कि टी20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>संभावित प्लेइंग इलेवन -</strong> <br />भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/ शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.</p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZMCrkK
comment 0 Comments
more_vert