MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Punjab Assembly Election 2022: पटियाला में बोले Amit Shah- NDA सरकार बनते ही 4 शहरों में खोलेंगे नारकोटिक्स कंट्रोल सेल, तोड़ेंगे नशे का जाल

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election:</strong> गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के पटियाला में रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा, पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है क्योंकि पाकिस्तान यहां से सटा हुआ है इसलिए सत्ता ऐसी हाथों में दीजिए जो पंजाब और देश की सुरक्षा को मज़बूत करे. दुश्मनों को उंगली करने का भी मौका ना दें.</p> <p style="text-align: justify;">शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा सिखों के विकास के लिए काम किया है. उन्होंने स्वर्ण मंदिर में FCRA की इजाजत दी और लंगर से टैक्स हटा दिया. वे हजारों साल बाद अफगानिस्तान से अमृतसर गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शाह ने कहा, जब मैं केंद्र सरकार में गृह मंत्री बना तो मेरे मन में सबसे ज्यादा चिंता थी कि पंजाब में कांग्रेस सरकार है, सुरक्षा का क्या होगा? लेकिन कैप्टन साहब से बात करके मैं रिलेक्स हो गया था. देश की सुरक्षा को लेकर जितने भी मुद्दे आए, कैप्टन साहब ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, अगर एनडीए की सरकार बनती है तो हर एक जिले में नारकोटिक कंट्रोल सेल बनाया जाएगा. भाजपा की एनडीए सरकार बनते ही जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में नारकोटिक्स ब्यूरो की पूर्णकालिक ब्रांच हमारी सरकार खोलेगी.उन्होंने कहा, हमारी पंजाब की युवा पीढ़ी को आप नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका एनडीए सरकार को दे दीजिए, हम 5 साल में पंजाब को नशा मुक्त करेंगे. पंजाब को नशे से मुक्त न अकाली कर सकते हैं, न कांग्रेस कर सकती है, न केजरीवाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले लुधियाना में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चन्नी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निधाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी कह रहे हैं कि हम पंजाब को नशे से मुक्त करेंगे. अरे केजरीवाल जी, पूरी दिल्ली को शराब में डुबाने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे. क्या ये पंजाब को नशा मुक्त कर सकते हैं? केजरीवाल साहब सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/5UEtTM6 Assembly Election 2022: Priyanka Gandhi का हमला, कहा- BJP दिल्ली से चला रही थी Amarinder Singh की सरकार</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a href="https://ift.tt/ZFb5VDh Election: CM चेहरे की रेस में पिछड़ने के बाद चुनाव प्रचार से गायब हैं Navjot Singh Sidhu, अब पत्नी ने कही ये बड़ी बात</a></strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center">&nbsp;</div> </div> </section> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B