
<p style="text-align: justify;"><strong>Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana:</strong> भारत सरकार लोगों के लिए कई तरह के सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) चलाती है. इस स्कीम का मकसद होता है कि देश के केवल अमीर नहीं बल्कि मध्ययम वर्ग और गरीब तबके को भी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ मिल सकें. इसी ही एक सरकार बेहद फेमस सोशल सिक्योरिटी स्कीम है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana). इस स्कीम के जरिए आप मात्र साल का 330 रुपये निवेश करके 2 लाख तक के बीमा (2 Lakh Insurance) का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना को हर साल Renew भी कराया जा सकता है. इस स्कीम की अवधि को 1 जून से 31 मई तक का माना जाता है. इस योजना के तरह हर कोई अपने परिवार के लिए बीमा खरीद सकता हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने खरीदा बीमा</strong><br />आपको बता दें कि इस बीमा स्कीम को देश के 12 करोड़ लोगों ने खरीदा है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अंदर आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशिययल सर्विसेस (DFS) ने इस बारे में ट्विट करके जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस बीमा स्कीम का 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Fulfilling the vision of ensuring social security for all! <a href="
https://twitter.com/hashtag/PMJJBY?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMJJBY</a> is providing life insurance cover at a minimal premium of ₹330 per year for people between 18-50 years through their bank accounts. <a href="
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@PMOIndia</a> <a href="
https://twitter.com/FinMinIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@FinMinIndia</a> <a href="
https://t.co/xqBSoCR4Rk">
pic.twitter.com/xqBSoCR4Rk</a></p> — DFS (@DFS_India) <a href="
https://twitter.com/DFS_India/status/1493436597714309123?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह इस योजना के लिए करें अप्लाई-</strong><br />आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके साथ ही बैंक में आपका एक सेविंग अकाउंट (Saving Account) होना चाहिए जिसमें आपको ऑटो डेबिट (Auto Debit Option) की सुविधा जुड़ी होनी चाहिए जिससे आपके खाते से प्रीमियम का पैसा खुद कट जाए. इस योजना के तहत आपको हर साल 330 रुपये के निवेश में 2 लाख तक का बीमा कवर मिलता है. इस योजना के आवेदन के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) फील करें. इसके बाद आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) आदि जैसे दस्तावेज को जमा करा दें. इसके बाद आपका इस योजना का आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस समय मिलता है योजना का लाभ-</strong><br />आपको बता दें कि अगर किसी बीमाधारक की मृत्यु 18 से 50 साल के बीच में हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद के रूप में इस योजना का लाभ मिलता है. बीमाधारक की मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 2 लाख का बीमा कवर (Insurance Policy Cover) मिलता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/BTv4Lg2 Bhatta: बेरोजगार युवाओं को सरकार दे रही है बेरोजगारी भत्ता, यह है आवेदन का पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/I1y6Nnc Snatak Protsahan Yojana: ग्रेजुएट छात्राओं को सरकार देगी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद, इस तरह उठाएं योजना का फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iezmrs2
comment 0 Comments
more_vert