PM Modi Meeting: आज शाम 4 बजे हो सकती है मोदी कैबिनेट की बैठक
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Cabinet Meeting: </strong>प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/D0gewL5" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बैठक हो सकती है. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की ये बैठक शाम 4 बजे होने की संभावना है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">हाल में जो कैबिनेट की बैठक हुई है उसमें धारचूला में महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच एमओयू को मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा कैबिनेट ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच हुए समझौते पर भी अपनी मुहर लगाई थी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्पेन के बीच सीमा शुल्क मामलों में सहयोग के लिए हुए एमओयू पर को भी मंजूरी दी थी. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Union Cabinet chaired by PM Narendra Modi likely to meet at 4 pm today</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1493458247298478085?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते में हुई कैबिनेट की बैठक में देश की 15-18 वर्ष की आयु के आबादी के लिए टीकाकरण अभियान को मंजूरी दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="BJP on KCR: 'देशद्रोही की तरह बात कर रहे केसीआर, तेलंगाना में रहने के लायक नहीं', बीजेपी का के चंद्रशेखर राव पर निशाना" href="https://ift.tt/029RZbx" target="">BJP on KCR: 'देशद्रोही की तरह बात कर रहे केसीआर, तेलंगाना में रहने के लायक नहीं', बीजेपी का के चंद्रशेखर राव पर निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABG Bank Fraud मामले पर शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने ED को घेरा, कहा- कब जा रहे हैं गुजरात?" href="https://ift.tt/K9Yxpgt" target="">ABG Bank Fraud मामले पर शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने ED को घेरा, कहा- कब जा रहे हैं गुजरात?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert