MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pension Update: पति-पत्नी को हर महीने 10,000 रुपये पेंशन देने वाली मोदी सरकार की पेंशन योजना में आपने एनरोलमेंट कराया या नहीं!

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Atal Pension Yojna:</strong> क्या आपने मोदी सरकार ( Modi Government) की पति पत्नी को एक साथ 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन देने वाली सरकारी पेंशन स्कीम ( Government Pension Scheme) अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) में एनरोलमेंट कराया है या नहीं. अगर नहीं कराया है तो जल्द करा लें. 2021-22 वित्तीय साल में अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) के साथ 65 लाख लोग जुड़ चुके हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना चुके हैं. अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) के लॉन्च होने के बाद एक वित्त वर्ष के इस अवधि में इतने लोगों का एनरोलमेंट अब तक का सबसे बेहतरीन आंकड़ा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अटल पेंशन योजना के साथ 3.68 करोड़ लोग जुड़े&nbsp;</strong><br />2015 में मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना को लॉन्च किया था और साढ़े छह सालों में 3.68 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना में एनरोलमेंट करा चुके हैं. अटल पेंशन योजना में एनरोलमेंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पुरुषों महिलाओं का सब्सक्रिप्शन का अनुपात 56:44 है. और इसमें लगातार सुधार देखा जा रहा है. अटल पेंशन योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज किया जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) मोदी सरकार ( Modi Government) की महत्कांक्षी योजना है जिसे 9 मई 2015 को वृद्धा अवस्था में सुरक्षित आय की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में एक करोड़ लोगों को इस योजना के साथ जोड़ने का लक्ष्य है. और आने वाले समय में पेंशन सभी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>क्या है आवेदन के नियम</strong><br />आपको बता दें अटल पेंशन योजना के में 18 से 40 साल के उम्र के लोग सब्सक्राइब कर सकते हैं. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए. इस योजना में 60 साल के उम्र के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक न्यूनत्तम पेंशन का प्रावधान है. अगर योजना के सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पति-पत्नी को आजीवन पेंशन मिलता रहेगा. और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का पूरा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/8Ze5vlq Adani is Asia's Richest Person: गौतम अडानी बने एशिया के सबसे धनवान शख्स, मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ा</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/fe9kbrQ Cares Fund: पीएम केयर्स फंड में वित्त वर्ष 2020-21 में तीन गुना बढ़त, खर्च बढ़कर 3,976 करोड़ रुपये पर पहुंचा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp