MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Non-financial Debt: सितंबर तिमाही में गैर-वित्तीय कर्ज में हुआ इजाफा, 11.9 फीसदी का आया उछाल

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Non-financial Debt:</strong> देश का गैर-वित्तीय क्षेत्र का कर्ज चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.9 फीसदी बढ़कर 371 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 170.2 फीसदी पर पहुंच गया. सर्वाधिक वृद्धि सरकार के सामान्य कर्ज में हुई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस दौरान परिवारों पर कर्ज के बोझ में मामूली कमी आई है.</p> <p style="text-align: justify;">मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कर्ज इससे अधिक यानी जीडीपी का 180.2 फीसदी था. बीते वित्त वर्ष में मौजूदा कीमत पर जीडीपी में तीन फीसदी की गिरावट आई थी. कर्ज का यह आंकड़ा सर्वाधिक था. इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में यह 155 फीसदी था.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की जून तिमाही में लोन से जीडीपी अनुपात घटकर 170.2 फीसदी रह गया. वहीं, मौजूदा मूल्य पर जीडीपी का सामान्यीकरण हुआ और इसकी वृद्धि 14.7 फीसदी रही. सितंबर तिमाही में सामान्य सरकारी कर्ज (केंद्र और राज्यों का मिलाकर) 16.1 फीसदी की दर से बढ़ा जबकि गैर-सरकारी, गैर-वित्तीय कर्ज 7.7 फीसदी की धीमी गति से बढ़ा.</p> <p style="text-align: justify;">सितंबर, 2021 में गैर-वित्तीय क्षेत्र का कुल कर्ज 371 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च, 2021 में 356 लाख करोड़ रुपये और जून, 2021 में 361 लाख करोड़ रुपये था. बीती कुछ तिमाहियों में कर्ज में अधिक वृद्धि के पीछे मुख्य कारण सरकारी कर्ज है. सामान्य सरकारी कर्ज सितंबर, 2021 में 16.1 फीसदी की दर से बढ़ता रहा.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर, गैर-सरकारी और गैर-वित्तीय कर्ज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी या जीडीपी के 83.5 फीसदी बढ़ा. यह बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के 90.9 फीसदी के उच्चस्तर से काफी कम है. यह इसका नौ तिमाहियों का सबसे ऊंचा स्तर था. इस दौरान परिवारों के कर्ज की वृद्धि की रफ्तार भी कम होकर पांच तिमाही के निचले स्तर 9.1 प्रतिशत पर आ गई.</p> <p style="text-align: justify;">परिवारों पर कर्ज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर जीडीपी के 34.9 फीसदी पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 38.1 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. गैर-वित्तीय कॉरपोरेट कर्ज भी जीडीपी का 48.6 फीसदी रहा, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.8 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="JSY Scheme: शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार खाते में ट्रांसफर करेगी 3600 रुपये, फटाफट कर दें अप्लाई" href="https://ift.tt/lACXYwj" target="">JSY Scheme: शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार खाते में ट्रांसफर करेगी 3600 रुपये, फटाफट कर दें अप्लाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sukanya Samriddhi Scheme में हो गए ये बड़े बदलाव, आपने भी खुलवा रखा है बेटी का खाता तो फटाफट जान लें नियम!" href="https://ift.tt/JuXZAHt" target="">Sukanya Samriddhi Scheme में हो गए ये बड़े बदलाव, आपने भी खुलवा रखा है बेटी का खाता तो फटाफट जान लें नियम!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B