<p style="text-align: justify;"><strong>Neena Gupta On Ex Vivian Richards:</strong> नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) सिर्फ फिल्‍मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि अपनी असल जिंदगी में भी बेहद बिंदास इंसान हैं. इसका असर उनके फैसलों पर भी देखने को मिलता रहा है. वह अपने अतीत के बारे में भी बात करने से कभी हिचकती नहीं हैं; हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने रिलेशनशिप पर बाते करते हुए एक्‍स विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के बारे में भी बहुत कुछ कहा. उनसे ही नीना की बेटी मसाबा गुप्‍ता है.</p> <p style="text-align: justify;">नीना 1980 में पूर्व वेस्‍टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. बाद में 1989 में मसाबा का जन्‍म हुआ, जिनकी नीना ने एक सिंगल मदर के तौर पर अकेले ही परवरिश की. उस वक्‍त विवियन शादीशुदा थे और उन्‍होंने नीना के लिए अपनी पत्‍नी को छोड़ने से इंकार कर दिया था. फिर नीना ने 2008 में विजय मेहरा से शादी की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवियन से नफरत नहीं करतींं नीना, कही ये बात </strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड बबल से रिलेशनशिप पर बातचीत करते हुए नीना ने कहा, ''मेरा मानना है कि अगर आप किसी को प्‍यार करते हो तो आप उससे नफरत कैसे कर सकते हो? आप साथ नहीं रह सकते हो. मैं अपने एक्‍स-ब्‍वॉयफ्रेंड्स से नफरत नहीं करती हूं. ना ही अपने एक्‍स-पति से नफरत करती हूं. क्‍यों मुझे नफरत करनी चाहिए?'' नीना ने आगे विवियन का हवाला देते हुए कहा, ''अगर कोई मेरे को इतना बुरा लगता है तो मैं बच्‍चा उससे पैदा करूंगी क्‍यों? मैं पागल हूं क्‍या?'' </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ULvFIaj" /><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मसाबा-विवियन के रिश्‍ते के बीच नहीं आईं कभी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मसाबा के अपने पिता विवियन के साथ अच्‍छे संबंध हैं. नीना कभी उन दोनों के रिश्‍ते के बीच में नहीं आईं. खुद मसाबा भी यह बात स्‍वीकार कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था, ''कभी भी मां ने मेरे और पापा के रिश्तों को खराब करने की कोशिश नहीं की. मैं एक एडल्‍ट हूं और मैंने अपने पिता के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हैं. मां ने हमेशा मुझे फैसला लेने की छूट दी है. कौन मेरी लाइफ में क्या रोल प्ले करेगा, यह उन्होंने मुझ पर ही छोड़ रखा है.'' </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/YLhFsAu" /></p> <p style="text-align: justify;">नीना (Neena Gupta) और मसाबा (Masaba Gupta) इस वक्‍त 'मसाबा मसाबा 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों का प्‍यार मिल रहा है. 'मसाबा मसाबा 2' में दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करती नजर आती हें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Aamir Khan को नहीं पहचानते Annu Kapoor, 'लाल सिंह चड्ढा' पर दिया शॉकिंग रिएक्‍शन, कहा- वो क्‍या है..." href="
https://ift.tt/NBrlg1u" target="">Aamir Khan को नहीं पहचानते Annu Kapoor, 'लाल सिंह चड्ढा' पर दिया शॉकिंग रिएक्‍शन, कहा- वो क्‍या है...</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Photos: 'जुग जुग जियो' की सफलता पर Karan Johar ने घर पर दी धमाकेदार पार्टी, Kiara Advani ने पूछा ये सवाल" href="
https://ift.tt/aFjmLt6" target="">Photos: 'जुग जुग जियो' की सफलता पर Karan Johar ने घर पर दी धमाकेदार पार्टी, Kiara Advani ने पूछा ये सवाल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oYJHLwE
comment 0 Comments
more_vert