MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Neena Gupta Viivian Richards: एक्स बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स संग अपने रिश्ते पर बोलीं नीना गुप्ता, कहा 'उससे नफरत...

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Neena Gupta Reveals She Doesn't Hate Vivian Richards:</strong> अभिनेत्री नीना गुप्ता बॉलीवुड में बहुत सी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. नीना के फिल्मी करियर ने जितनी उन्हें उड़ान दी, उन्हें निजी जिंदगी में उतने ही दुख झेलने पड़े. खास बात यह है कि वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.</p> <p style="text-align: justify;">नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' (Masaba Masaba) को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज का वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे में एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को लेकर भी कई सारी बातें की. इंटरव्यू के दौरान नीना ने कहा, 'मेरा मानना ​​​​है कि एक बार जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उससे नफरत कैसे कर सकते हैं? आप साथ नहीं रह सकते. मैं अपने पूर्व प्रेमी से नफरत नहीं करती. मैं अपने पूर्व पति से नफरत नहीं करती. मुझे नफरत क्यों करनी चाहिए. अगर कोई मेरे को इतना बुरा लगता है तो मैं उससे बच्चा पैदा करूंगी क्यों? मैं पागल हूं क्या?'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिले थे नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स</strong><br />नीना गुप्ता को वेस्टइंजीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. ये बात उन दिनों की है जब वेस्ट इंडीज की टीम भारत में मैच खेलने आई थी. उसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और कुछ साल बाद नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई थीं. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) नीना और विवियन रिचर्ड्स की ही बेटी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता संग अच्छे हैं मसाबा के रिश्ते</strong><br />मसाबा गुप्ता कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि नीना गुप्ता ने कभी-भी बाप बेटी के रिश्तों में दरार लाने की कोई कोशिश नहीं की है. दोनों साथ में काफी समय बिताते हैं. फैशन डिजाइनर मसाबा भी सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/oOSvUq8 Khan को नहीं पहचानते Annu Kapoor, 'लाल सिंह चड्ढा' पर दिया शॉकिंग रिएक्&zwj;शन, कहा- वो क्&zwj;या है...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/jQEuT9f who: Big B के साथ नजर आ रही इस बच्ची को पहचाना क्या ? 90 के दशक में बजता था इस एक्ट्रेस का डंका</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oYJHLwE