<p style="text-align: justify;"><strong>New Electric Scooter:</strong> बिजली संचालित दोपहिया वाहन बनाने वाले स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स ने कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्नो प्लस' पेश किया है. दिल्ली में इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपये है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्नो प्लस स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की ज्यादातम गति के साथ हल्की गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए तैयार किया गया है. इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटस स्पीडोमीट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स से लैस</strong><br />कंपनी के अनुसार, स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट एंड नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने कहा कि वह महीने के अंत तक दो नए, तेजी गति वाले मॉडल की घोषणा करेगी. वही स्नो प्लस मॉडल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार में 100 खुदरा केंद्रों पर उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>150 किलोग्राम लोडिंग कैपिसिटी से भरपूर</strong><br />स्नो प्लस को फिलहाल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाले मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन ये स्कूटर 250 वॉट की मोटर कैपेसिटी के साथ 150 किलोग्राम लोडिंग कैपिसिटी के साथ आता है. लोकल में चलने के लिए इस स्कूटर को अच्छा विकल्प माना जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी के उत्पाद लो और हाई स्पीड कैटेगरी में हैं</strong><br />कंपनी के उत्पादों के बारे में और जानकारी
https://ift.tt/6aBGdLq पर जाकर हासिल की जा सकती है जहां हाई स्पीड और लो स्पीड की कैटेगरी के आधार पर कंपनी ने अपने जीज़, एन्वी, स्नो और स्नो प्लस जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दी हुई है. कंपनी के उत्पादों में जियो टैगिंग का एक खास फीचर है जो इसे अलग दिखाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/j2zciV7 ! बचे हैं केवल 20 दिन, इन 5 तरीकों से जमा करेंगे लाइफ सर्टिफिकेट तो नहीं रुकेगी पेंशन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Omw5eR9 Railways News: ट्रेन की मिडिल बर्थ खोलने से लेकर TTE के टिकट चेक करने तक के ये नियम जानकर लें फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert