MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Namita Thapar net worth: Shark Tank India की जज नमिता थापर की नेट वर्थ जानकर कहीं उड़ न जाएं आपके भी होश!

bollywood news

<p style="text-align: justify;">Shark Tank India Namita Thapar net worth: टीवी का बिजनेस रिएलिटी शो 'शर्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शर्क टैंक के जज अब सेलिब्रिटीज बन चुके हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. शो अपने नए आइडिया को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. जिसमें लोग अपने स्टार्सअप आइडिया इन जजों के सामने पेश करते हैं और जो आइडिया उन्हें पंसद आता है, उसमें ये फंडिंग करते हैं. लेकिन आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में शो की जज नमिता थापर और उनके नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">नमिता थापर एक सफल बिजनेस वुमेन हैं. नमिता इंटरनेशनल दवा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' कंपनी की सीईओ हैं. इसके अलावा शर्क टैंक की जज नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं. &nbsp;नमिता थापर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी पुणे में ही हुई है. नमिता ने आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंट यानि CA की डिग्री हासिल की हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">नमिता थापर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत अमेरिका के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन गाइडेंट कॉर्पोरेशन से हुई थी. नमिता ने यहां कई अलग-अलग पदों पर काम किया. अमेरिका में कुछ सालों तक काम करने के बाद वो वापस इंडिया लौटीं और &nbsp;यहां रहकर अपने बिज़नस करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/pD-fIMUs77M" width="637" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेट वर्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">नमिता थापर करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नमिता थापर की कुल संपत्ति यानि नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: ये हैं Shark Tank India में आए ऐसे 5 अजीब बिजनेस आइडिया, जिन्हें सुन आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा!" href="https://ift.tt/3ilGAMj" target="">Watch: ये हैं Shark Tank India में आए ऐसे 5 अजीब बिजनेस आइडिया, जिन्हें सुन आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="हैरान कर देगी शार्क टैंक इंडिया को जज करने वाले अशनीर ग्रोवर की फीस, शो के बाकी जज भी नहीं है कुछ कम" href="https://ift.tt/d0qux9m" target="">हैरान कर देगी शार्क टैंक इंडिया को जज करने वाले अशनीर ग्रोवर की फीस, शो के बाकी जज भी नहीं है कुछ कम</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp