<p><strong>Guess The Celeb Name : </strong>फोटो में दिख रहा ये नटखट सा बच्चा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपनी शैतानियों और अपने कभी ना भूलने वाले किरदारों के लिए जाने जाता है. इन्होंने कभी महिला बनकर तो कभी डॉक्टर बनकर दर्शकों को गुदगुदाया है. बीच में कपिल से विवाद के चलते ये अपना नया शो भी खोल चुके थे. लेकिन कपिल के शो के आगे इनका ये शो कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. कॉमेडी शोज के अलावा ये बच्चा एक शानदार एक्टर भी है. सलमान खान (Salman Khan) की एक सुपरहिट फिल्म में ये एक्टर अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं. अगर इतने सारे हिंट्स के बाद भी आप इन्हें ना पहचान पाए हों तो पढ़िए इस रिपोर्ट में इस शानदार एक्टर और कॉमेडियन का नाम.</p> <p>फोटो में दिख रहा ये नटखट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि आपकी गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का परिचय जब भी किया जाता है तो इन दोनों नामों के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. सुनील ग्रोवर का स्टाइल, रोल्स और चार्म दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है. लेकिन बीते दिन खबर आई थी कि दिल की बीमारी के चलते मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उन्हें एडमिट करवाया गया था.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/hEIXml7SL" /></p> <p>हॉस्पिटल के एक सोर्स ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अब सुनील ग्रोवर की हालत पहले से ठीक है. अस्पताल ने और किसी भी तरह की जानकारी देने से मना किया. बताया जाता है कि सर्जरी के लिए जाने से पहले सुनील ग्रोवर अपनी आगामी वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे. सुनील ग्रोवर सलमान खान और <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/npfvrK3O2" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> के साथ फिल्म भारत में नज़र आ चुके हैं. फिल्म में सुनील ने सलमान खान के दोस्त का किरदार निभाया था. खबरें है कि सुनील ग्रोवर शाहरुख खान की अगली अनटाइटल्ड फिल्म का हिस्सा होंगे. मूवी को एटली द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. </p> <p class="article-title "><a title="Amitabh Bachchan और Amrita Singh की फिल्म की वजह से स्कूल में बना था Sara Ali Khan का मज़ाक, जानें वजह" href="
https://ift.tt/NSFQWbOjC" target="">Amitabh Bachchan और Amrita Singh की फिल्म की वजह से स्कूल में बना था Sara Ali Khan का मज़ाक, जानें वजह</a></p> <p class="article-title "><a title="जब Saif Ali Khan ने बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह" href="
https://ift.tt/8RQKNUfw1" target="">जब Saif Ali Khan ने बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह</a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert