Maharastra: मालेगांव पहुंचा Hijab विवाद, जमीयत उलेमा के नेतृत्व में हिजाब पहने महिलाओं ने किया प्रदर्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>Hijab Controversy: </strong>कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आंच अब महाराष्ट्र के मालेगांव पहुंच गई है. यहां जमीयत उलेमा ने भीड़ इकट्ठा करके कर्नाटक की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही आज हिजाब दिवस मनाने का एलान किया. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटील ने सभी से शांति की अपील की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लागू</strong><br /><br />मालेगांव में हिजाब पहनने के समर्थन में कल भी भारी मात्रा में लोग इकठा हुए थे और कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. आज कर्नाटक के एक मौलाना ने नासिक जिले के मालेगांव में हिजाब दिवस मनाने का आह्वान किया है. जानकारी मिल रही है कि बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लगाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">मौलाना मुफ्ती ने जानकारी दी कि आज मालेगांव में ‘हिजाब दिन’ के तौर पर मनाया जाएगा. सभी महिलाएं आज बुरखा पहनेंगी. उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म को अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक रहने की आजादी है. मुस्लिम छात्राएं अपने मजहब और रीति-रिवाजों के हिसाब से हिजाब पहन रही हैं. अपने जिस्म को पूरी तरह से ढक कर चल रही हैं. इसके विरोध की वजह क्या है? यह समझ से बाहर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शांति बनाए रखने की अपील करें मुस्लिम धर्मगुरू- पाटील</strong></p> <p style="text-align: justify;">गृह मंत्री दिलीप पाटील ने कहा, ‘’पुलिस सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. हिजाब को लेकर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन शुरू है. सभी पुलिस विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए और मस्जिद के धर्मगुरुओं को लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए.’’</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने जमाते उलेमान हिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) के स्थानिय विधायक मुलाना मुफ्ति इस्माइल को नोटिस भेजा है.</p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/9pSyNDU Election: ‘कांग्रेस की नीति रही है सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट’- अल्मोड़ा की रैली में बोले पीएम मोदी</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/pzYu2Tl Election 2022: आजम खान को लेकर CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कब्रिस्तान पर कही ये बात</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert