<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Corona Update:</strong> महाराष्ट्र में कोविड -19 के मामले शुक्रवार को एक महीने के निचले स्तर पर आ गए. वहीं मुंबई शहर में लगातार दूसरे दिन 900 से कम मामले दर्ज किए गए. राज्य में शुक्रवार को 13 हजार 840 नए मामले दर्ज किए, जो 3 जनवरी के बाद से सबसे कम है. बता दें कि 3 जनवरी को 12 हजार 160 मामले सामने आए थे. हालांकि मामले कम हुए हैं, लेकिन राज्य में कोविड से होने वाली मौतों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. एक दिन पहले दर्ज की गई 75 मौतों के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 81 मौतें हुईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्च तक खत्म हो जाएगी तीसरी लहर</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मार्च के पहले सप्ताह के आसपास राज्य में तीसरी लहर कम हो जाएगी. टोपे ने कहा, "राज्य के अधिकांश बड़े जिलों में मामलों में गिरावट शुरू हो गई है, लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जो इस समय पीक पर हैं और इसलिए हमारा अनुमान है कि मार्च की शुरुआत तक तीसरी लहर कम होने लगेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य के तीन शहरों में बीते 24 घंटे में आए 1 हजार से ज्यादा मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 3 शहरों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें पुणे में 2126 मामले, नागपुर में 1175 मामले और पिपंपी चिंचवड़ में 1089 मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना से अब तक 77 लाख 82 हजार 640 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 74 लाख 91 हजार 759 स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं जानलेवा बीमारी से प्रदेश में कुल 1 लाख 42 हजार 940 लोगों की मौत हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/67w93HJ" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वेरिएंट का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि राज्य में नए वेरिएंट से 3 हजार 334 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2013 मरीजों की रिपोट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GUv7kh1 Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NbnvA7D News: किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert