
<p style="text-align: justify;">LIC IPO: सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 11 मार्च 2022 को निवेश के लिए खुल सकता है. हालांकि 11 मार्च को केवल एंकर निवेशक ही निवेश कर सकेंगे. बाकी निवेशकों के लिए आईपीओ 11 मार्च के बाद खुलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च महीने के पहले हफ्ते में एलआईसी आईपीओ को तमाम रेग्युलेटरी अप्रूवल मिल जाएा जिसके बाद आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. एलआईसी आईपीओ के जरिए 8 अरब डॉलर यानि 65,400 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इस बात के संकेत मिल रहे हैं 2,000 से 2100 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( LIC IPO Price Band) तय किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एलआईसी एम्पलॉयज के लिए 1.58 करोड़ शेयर आरक्षित होंगे जो 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उन्हें दिया जाएगा तो पॉलिसीधारकों के लिए 3.16 करोड़ शेयर 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये पर दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें सरकार ने एलआईसी के आईपीओ लाने के लिए सेबी ( SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है और सेबी के मंजूरी का इंतजार है. सरकार की तरफ से आईपीओ लॉन्च करने की तारीखों, प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि सेबी अगले दो हफ्ते में आईपीओ को मंजूरी दे देगी जिसके बाद आईपीओ लाने के तारीखों का औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी और प्राइस बैंड भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा. एलआईसी आईपीओ के लिए सरकार रोडशो करने की भी तैयारी है. दुनियाभर के निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने के लिए आंमत्रित किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">एलआईसी के पब्लिक इश्यू में 3.16 करोड़ शेयर्स एलआईसी के 28 करोड़ पॉलिसीधारकों ( Policyholders) के लिए रिजर्व रखा जा सकता है साथ ही उन्हें 10 फीसदी तक का डिस्काउंट ( Discount) भी प्रति शेयर दिया जाएगा. आपको बता दें एलआईसी आईपीओ में रिजर्व कोटा के तहत पॉलिसीधारकों को शेयर पाने के लिए पॉलिसी के साथ पैन लिंक करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="NSE Update: निवेशकों का भरोसा बनाये रखने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में चित्रा रामकृष्णा के कार्यकाल की सरकार करा सकती है जांच" href="
https://ift.tt/E5oLR9t" target="">NSE Update: निवेशकों का भरोसा बनाये रखने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में चित्रा रामकृष्णा के कार्यकाल की सरकार करा सकती है जांच</a></strong></p> <p><strong><a title="FD Scheme For Senior Citizen: ज्यादा ब्याज वाले SBI की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/EVgxDAs" target="">FD Scheme For Senior Citizen: ज्यादा ब्याज वाले SBI की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/srt8VB2
comment 0 Comments
more_vert