
<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League Unsold Veterans:</strong> प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन की नीलामी काफी शानदार रही थी. पहली बार किसी खिलाड़ी के लिए दो करोड़ रूपये या उससे अधिक की बोली लगी थी. पवन सहरावत को खरीदने के लिए तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. पवन लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. पवन के अलावा कुछ और खिलाड़ियों को भी बड़ी कीमत मिली है. हालांकि, इस बीच कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.</p> <p style="text-align: justify;">इस सीजन की नीलामी में अजय ठाकुर ने हिस्सा नहीं लिया था. अजय फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं तो वह नीलामी का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उनके अलावा कुछ ऐसे दिग्गज रहे जिन्होंने नीलामी में तो हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी. एक नजर डालते हैं तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर जिन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">छठे सीजन में अपनी कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स को चैंपियन बनाने वाले रोहित कुमार अनसोल्ड रहे. रोहित को नौवें सीजन के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. ऑलराउंडर खिलाड़ी रोहित पिछले सीजन तेलुगु टाइटंस के कप्तान रहे थे. हालांकि, उन्होंने आठ मैचों में केवल 12 रेड प्वाइंट्स ही हासिल किए थे और पूरे सीजन फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संदीप नरवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">लीग के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में से एक संदीप नरवाल को भी नीलामी में निराशा हाथ लगी थी. संदीप पिछले सीजन दबंग दिल्ली के साथ चैंपियन बने थे, लेकिन इस सीजन वह लीग का हिस्सा नहीं होंगे. संदीप अब तक लीग में 623 प्वाइंट्स ले चुके हैं जिसमें से 348 डिफेंडिंग में आए हैं. उनके जैसे खिलाड़ी का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाली बात रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिशांक देवाड़िगा</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी योद्धा की कप्तानी कर चुके रिशांक देवाड़िगा को इस सीजन किसी टीम ने नहीं खरीदा. पिछले सीजन बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा रहने वाले रिशांक ने आठवें सीजन में केवल एक मैच ही खेला था. पिछले तीन सीजन से लगातार रिशांक के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली थी और शायद इसी कारण किसी टीम ने उनके ऊपर दांव नहीं लगाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/S63CI4b class="s1">Pro Kabaddi League 2022: </span><span class="s2">सबसे</span> <span class="s2">सफल</span> <span class="s2">रेडर</span> <span class="s2">हैं</span> <span class="s2">प्रदीप</span> <span class="s2">नरवाल</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">हर</span> <span class="s2">सीजन</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">बेस्ट</span> <span class="s2">रेडर्स</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/EMVnwo3 class="s1">Pro Kabaddi League 2022: </span><span class="s2">प्रो</span> <span class="s2">कबड्डी</span> <span class="s2">लीग</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">नया</span> <span class="s2">सीजन</span> <span class="s2">जल्द</span> <span class="s2">हो</span> <span class="s2">रहा</span> <span class="s2">है</span> <span class="s2">शुरू</span><span class="s1">, </span><span class="s2">देखें</span> <span class="s2">सभी</span> <span class="s2">टीमों</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">फुल</span> <span class="s2">स्क्वॉड</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/miqBgCF
comment 0 Comments
more_vert