Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की तबीयत और बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- हालत बेहद नाजुक
<p><strong>Lata Mangeshkar Health Update:</strong> भारत रत्न और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत की फिर नाजुक हो गई है. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. बता दें कि पिछले जानकारी सामने आई थी कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हुआ है लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी स्थिति एक बार फिर गंभीर हो गई है. </p> <p>इलाज कर रही ब्रीच कैंडी अस्पताल की डॉ प्रतीत समदानी ने कहा कि उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर है. अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी. लता मंगेशकर के बारे में यह खबर सामने आने के बाद एक बार फिर उनके फैन्स चिंतित हो गए हैं.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert