
<p style="text-align: justify;"><strong>Arti Singh On Krushan Govinda Fight :</strong> फिल्म अभिनेता गोविंदा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच में पड़ी दरार जगज़ाहिर है. दोनों परिवारों के बीच में अक्सर बयानबाज़ी होती रहती है, हालांकि इन सबके बीच में आरती सिंह की दख़लअंदाज़ी कम देखने को मिलती है. दोनों परिवार की दुश्मनी में आरती सिंह ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इस लेकर बयान दिया है. आरती को लगता है कि दोनों परिवारों आपस में बात कर के इस पारिवारिक मसले सुलझा लेना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">डीएनए से बात करते हुए आरती ने कहा, 'आपको दूसरा परिवार कभी नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि वो (कृष्णा अभिषेक) छोटे हैं, इसलिए उन्हें (गोविंदा) से माफी मांगनी चाहिए, और बड़े होने के नाते, उन्हें (गोविंदा) उन्हें (कृष्णा) को माफ कर देना चाहिए. परिवार भगवान का दिया हुआ तोहफा है, भगवान की दया से हमें एक परिवार के रूप में चुना गया है. परिवार साथ में हो तो वही अच्छा है'.</p> <p style="text-align: justify;">आरती के मुताबिक उन्होंने दोनों परिवारों के इस मसले में कभी दखलअंदाज़ी नहीं की लेकिन 'अब बहुत हो गया. जिंदगी बहुत छोटी है. खुशी से रहो. सबकी एक यात्रा है सबका अपना-अपना नज़रिया है. मुझसे भी कोई बात नहीं करता था, पर ठीक है मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है'. आपको बता दें कृष्णा और गोविंदा के परिवार में सालों से दुश्मनी चली आ रही है. आलम ये है कि दोनों एक दूसरे का सामना तक नहीं करना चाहते. जिस शो का कृष्णा हिस्सा हैं अगर उमसें गोविंदा मेहमान बनकर आते हैं तो उस एपिसोड के लिए ना तो कृष्णा के सीन शूट किए जाते और ना ही वो सेट पर आते. </p> <p style="text-align: justify;">कई बार लोगों को लगता है कि कृष्णा और गोविंदा का झगड़ा पब्लिसिटी के लिए है. लेकिन कुछ दिन पहले कॉमेडियन ये साफ कर दिया था कि ये किसी भी पब्लिसिटी के लिए नहीं है.<br /><a href="
https://ift.tt/97IURYH Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई'</strong></a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert