Rajasthan Politics: अगस्त में ही की थी सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश', अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Politics:</strong> मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जैसलमेर जाकर तनोट माता के दर्शन किए और देश मे शांति व अमन की कामना की. मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने बड़ा खुलासा किया और दिल्ली जाने पर के सवाल पर कहा कि मुझे कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है, अब नई पीढ़ी को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने तो अगस्त में ही सोनिया गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी.</p> <p style="text-align: justify;">अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान से मेरा अटूट प्रेम है और हमेशा रहेगा. राजस्थान का नया सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि इसका फैसला तो विधायक दल की बैठक के बाद होगा. अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा शानदार चल रही है.<br /> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज राजस्थान में विधायक दल की बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने राजस्थान में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव का ऐलान हो सकता है. उम्मीद है कि आज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. दरअसल इसी शनिवार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. इस चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीनियर नेता व सीएम गहलोत अपने पद से इस्तीफा देंगे.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert