J-K के सांबा में पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम, BSF ने बरामद की 36 किलो हेरोइन
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu and Kashmir News:</strong> जम्मू और कश्मीर के सांबा में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने नशे की एक बड़ी खेप को बरामद कर तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है. बीएसएफ ने मौके से 36 किलो हेरोइन, एक पिस्टल मैगजीन और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. इसकी जानकारी बीएसएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए बीएसएफ के आईजी डीके बुरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस समय घना कोहरा छाया हुआ है और शनिवार और रविवार की दरमियानी रात इसी घने कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने नशे की एक बड़ी खेप भारत में भेजने की नाकाम कोशिश की. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि सीमा पर लगे सर्विलेंस इक्विपमेंट्स ने सीमा पर हुई तारबंदी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. इन गतिविधियों के बाद फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों को आगाह किया गया. जिसके बाद वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी इलाके पर नजर रखी और जैसे ही यह गतिविधियां तारबंदी के पास पहुंची जवानों ने इन लोगों को चुनौती दी और उसके बाद फायरिंग की जिसमें तीन घुसपैठिए मार गिराए गए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से 36 पैकेट बरामद किए गए और हर पैकेट का वजन करीब 1 किलो का है. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान इन घुसपैठियों से इटली में बना एक पिस्टल कुछ मैगजीन और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बीएसएफ ने दावा किया कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने सीमा पर कई ऐसी गतिविधियां करने की कोशिश की जिन्हें अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नेस्तनाबूद किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">बीएसएफ ने यह भी दावा किया है कि पिछले 1 सप्ताह से उन्हें लगातार यह सूचनाएं मिल रही थी कि पाकिस्तान सीमा पार से नशे की एक बड़ी खेप भारत में भेज सकता है. जिसके बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर थी और अब उन्हें यह बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ ने दावा किया पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने 4 बार ऐसी कोशिश की है कि नशे की केप भारत में भेजी जाए लेकिन जवानों ने इन कोशिशों को पूरा नहीं होने दिया. इसके अलावा बीते कुछ समय में 9 पाकिस्तानी घुसपैठियों को सीमा पर मार गिराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/lata-mangeshkar-death-live-updates-indian-playback-singer-bharat-ratna-singer-lata-mangeshkar-demise-92-mumbai-breach-candy-hospital-latest-videos-photos-news-2055403"><strong>रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, महानायक बोले अब स्वर्ग में गूंजेगी उनकी मधुर आवाज</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/r938XbR Mangeshkar last Post: लता मंगेशकर ने आखिरी बार पोस्ट किया था ये वीडियो, पिता को याद कर हुईं थीं इमोशनल</strong></a><br /><br /></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert