Irfan Ka Cartoon: सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर सिद्धू के बयान पर कसा राहुल न तंज, देखिए इरफान का कार्टून
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Ka Cartoon:</strong> पंजाब के चुनावी घमासान के बीच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एक घमासान चल रहा है. सीएम के पद पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों आमने-सामने हैं. इस बीच सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर सिद्धू ने आलाकमान को निशाने पर ले लिया. देखिए इरफान का कार्टून.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने दिखाया कि सिद्धू कह रहे हैं, ''आलाकमान ऐसा सीएम चाहता है जो उसके इशारों पर नाचे.'' कार्टून में पीछे राहुल गांधी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े हैं और कह रहे हैं, ''न कि ऐसा, जो आलाकमान को नचाए.''Irfan Ka Cartoon: </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखिए कार्टून</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/EgiFqWQ" width="598" height="509" /></strong></p> <p><strong>सिद्धू-चन्नी के लिए कल बड़ा दिन</strong></p> <p>पंजाब चुनाव में कसरत कर रहे कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के लिए कल का दिन बड़ा है. राहुल गांधी के एलान से पहले ही सिद्धू ने एक सेल्फ गोल वाला बयान दे दिया है और आलाकमान को नाराज करने वाली बात कह दी है. सिद्धू ने अमृतसर में कहा, ‘’आलाकमान हमेशा पंजाब को कमजोर सीएम का चेहरा देना चाहता है. आलाकमान चाहता है कि सीएम हमारे इशारों पर नाचने वाला हो.’’ हालांकि सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि सिद्धू दरअसल केंद्र सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे.</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/spcRBrI Elections के बीच मायावती की पार्टी के सांसद ने की PM की तारीफ, कहा- मोदी की कोई काट नहीं</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/kraLB1I Modi’s Make in India Initiative: 'चिंतन शिविर' आयोजित करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय, रोजगार के अवसरों के लिए तैयार होगी रणनीति</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert