MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ABG Fraud Case: 28 बैंकों को लगा चूना, एबीजी शिपयार्ड के 22 हजार करोड़ के स्कैम पर अब ये बोला SBI

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>ABG Bank Fraud Case:</strong> करीब 22, 842 करोड़ रुपये के एबीजी शिपयार्ड घोटाला मामले में सीबीआई अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 28 बैंकों के समूह को इस कंपनी ने चूना लगाया है. बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले पर अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी बात कही है. एसबीआई ने कहा कि, आईसीआईसीआई बैंक की अगुआई में 2 दर्जन से ज्यादा लोन देने वालों के कंसोर्टियम अरेंजमेंट के तहत लोन दिया गया था. खराब प्रदर्शन के कारण अकाउंट नवंबर 2013 में एनपीए बन गया. कंपनी को दोबारा चलाने के लिए कई कोशिशें की गईं लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन CMD ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि यह मुकदमा भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के एक संघ से कथित रूप से 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के संबंध में दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">एजेंसी ने अग्रवाल के अलावा तत्कालीन कार्यकारी निदेशक संथानम मुथास्वामी, निदेशकों - अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेतिया और एक अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी कथित रूप से आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक दुरुपयोग जैसे अपराधों के लिए मुकदमा दर्ज किया.<br />उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंकों के संघ ने सबसे पहले आठ नवंबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सीबीआई ने 12 मार्च 2020 को कुछ स्पष्टीकरण मांगा था. बैंकों के संघ ने उस साल अगस्त में एक नई शिकायत दर्ज की और डेढ़ साल से अधिक समय तक जांच करने के बाद सीबीआई ने इस पर कार्रवाई की. अधिकारी ने कहा कि कंपनी को एसबीआई के साथ ही 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 2468.51 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक ऑडिट से पता चला है कि वर्ष 2012-17 के बीच आरोपियों ने कथित रूप से मिलीभगत की और अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया, जिसमें धन का दुरुपयोग और आपराधिक विश्वासघात शामिल है. यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने एक बयान में कहा, 'शनिवार को सूरत, भरूच, मुंबई, पुणे आदि में एक निजी कंपनी, निदेशकों सहित आरोपियों के परिसरों में 13 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए.'</p> <p><strong><a href="https://ift.tt/BwL6Dqm Shipyard Bank Fraud: SBI के DGM की शिकायत, कई महीने चली जांच...22,842 करोड़ रुपये के सबसे बड़े बैंकिंग SCAM की कहानी</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/abg-shipyard-its-directors-booked-over-rs-22-842-crore-scam-biggest-registered-by-cbi-ann-2060132">सबसे बड़ा बैंक घोटाला: ABG Shipyard को लेकर SBI ने किया 22,842 करोड़ के घोटाले का पर्दाफ़ाश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/n63Zy9t