Irfan Ka Cartoon: PK की हर किसी से क्यों हो जाती है अनबन? देखिए ममता के साथ तल्ख होते रिश्ते पर इरफान का कार्टून
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Ka Cartoon:</strong> गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. फिलहाल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का संगठन IPAC गोवा में TMC के लिए रणनीति तैयार कर रहे. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के 'रिश्‍तों' में कड़वाहट का मुद्दा पहले ही खबरों में बना हुआ है. इस बीच हाल ही में TMC के अर मंत्री ने दावा किया कि उनके अकाउंट से "One Man One Post" को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किया गया था, लेकिन इससे पहले प्रशांत किशोर के संगठन ने उनसे कोई परमीशन नहीं ली थी. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की धमाकेदार जीत के पीछे रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ही हाथ माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आने लगी की टीएमसी और प्रशांत किशोर के बीच में रिश्ते खराब होने ले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में असमंजस में पड़े प्रशांत किशोर को दिखाया है. प्रशांत के पास एक झोला है जिसमें उनकी कंपनी I-PAC नजर आ रही है वहीं पीछे कोई कर्मचारी है जिसके हाथ में लिस्ट है. कार्टून देख कर ऐसा लग रहा है जैसे प्रशांत के कर्मचारी उनसे पूछ रहे हैं, "BJP, कांग्रेस, जेडीयू, AAP सब हो गए अब कहां चलाना है?'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखिए कार्टून </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://ift.tt/dKF3rTD" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> I-PAC के ठिकानों पर छापा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि प्रशांत की समस्या बस इतनी ही नहीं है. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं कल ही गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम कर रहे राजनीतिक रणनीतिकर प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ठिकानों पर छापा मारा है. एक किराए पर लिए मकान में रेड मारते हुए चुनावी रणनीति बनाने वाली कंपनी IPAC के एक कर्मचारी को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. IPAC चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे योगी के खिलाफ चुनाव, यह है सबसे बड़ी वजह" href="https://ift.tt/0yIwTg7" target="">UP Election 2022: भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे योगी के खिलाफ चुनाव, यह है सबसे बड़ी वजह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B
comment 0 Comments
more_vert