
<p>स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO ने भारत में अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज iQOO 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन सीरीज के तहत 4 फोन लॉन्च किए गए हैं. हम यहां इन फोन्स की पूरी डिटेल्स और ऑफर के बारे में आपको बता रहे हैं. इन फोन्स का सीधा मुकाबला oneplus की 9 सीरीज से है. </p> <p><strong>iQOO 9 5G फीचर्स</strong><br />iQOO 9 5G में कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी. फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 120 वाट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 6 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और 18 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. </p> <p>फोन में एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दो कैमरे 13-13 मेगापिक्सल के हैं. </p> <p><strong>iQOO 9 Pro 5G फीचर्स</strong><br />iQOO 9 Pro 5G में कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 120 वाट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. </p> <p>फोन में एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और कैमरा 50 मेगापिक्सल का ही है और एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.</p> <p><strong>ऑफर और कीमत<br /></strong>iQOO 9 5G के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 42990 रुपये है वहीं 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 46990 रुपये है. iQOO 9 PRO 5G के 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है वहीं 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है. इन फोन्स को अमेजन से खरीदा जा सकता है.</p> <p>iQOO 9 Pro 5G को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 4000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है. iQOO 9 5G को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 3000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है. इसके अलावा 10000 रुपये तक का iQOO के पुराने कस्टमर्स को छूट का ऑफर है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/whatsapp-launch-safety-in-india-resource-hub-in-india-check-here-how-it-will-work-2067773">फोन में एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/microsoft-testing-system-requirements-not-met-feature-for-windows-11-user-for-unsupported-hardware-warning-2067643">माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही आपको दे सकता है चेतावनी कि आपके पीसी में लगा है 'गलत' हार्डवेयर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert