<p style="text-align: justify;"><strong>Chetan Sakariya on MS Dhoni:</strong> पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल चुके युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बड़े फैन हैं. सकारिया का सपना है कि वह एक बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जरूर खेलें. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है. वह धोनी की कप्तानी में क्यों खेलना चाहते हैं? इसका कारण भी सकारिया ने बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">सकारिया कहते हैं, 'शायद हर गेंदबाज का सपना होगा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले और उनसे कुछ सीखे. मेरा भी सपना है कि मैं उनकी कप्तानी में खेलूं. अगर मुझे मौका मिले तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. उन्होंने कई गेंदबाजों को बेहतर बनाया है. मैच के लिए उनकी तैयारियों को देखना, उनके गेम प्लान को समझना, मेरे खेल के स्तर को आगे ले जा सकता है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही " href="
https://ift.tt/admcLJrE3" target="">Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">सकारिया ने इस दौरान अपने IPL डेब्यू के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं राजस्थान की टीम में तो था लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी मुझे खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन एक मैच के पहले संजू भैया ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम खेलोगे. उन्होंने यह भी बताया कि गेंदबाजी के दौरान किन चीजों पर ध्यान रखना है. उस खास पल के बाद मैं मैच को लेकर गंभीर हुआ.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट " href="
https://ift.tt/vFfEiYR" target="">IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए थे.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert