
<p style="text-align: justify;"><strong>International Flights To Resume:</strong> इस गर्मी की छुट्टियों में विदेश घुमने जाने वाले हवाई यात्रियों ( Air Passengers ) के लिये खुशखबरी है. सरकार ने मार्च से अप्रैल महीने के बीच कभी भी रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रैलविंग ( International Travelling) की इजाजत दे सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्च से अप्रैल के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू</strong><br />माना जा रहा है कि डोमोस्टिक एयर ट्रैवलिंग कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सेवा शुरू करने की इजाजत दे सकती है. 2020 में कोरोना महामारी से पहले 2,800 से अधिक उड़ानें उड़ान भरती थीं. रविवार 2,058 उड़ानें उड़ान भरी. कोविड पूर्व स्तर के 80% तक पहुंचने के लिए, संख्या 2,200 उड़ानों का उड़ान भरना जरुरी है जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स सेवा को शुरू करने की इजाजत दे दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 दिसंबर 2021 से शुरू होनी था सेवा</strong> <br />इससे पहले सरकार ने 15 दिसंबर 2021 से यूके, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, चीन, मॉरीशस, सिंगापुर बांग्लादेश, बोतस्वाना और जिम्बांवे और New Zealand समेत 14 देशों को छोड़कर बाकी देशों के लिये रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही थी. लेकिन कोरोना वायरस के तीसरे वैरिएँट <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/I7HUGhi" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के दस्तक देने के बाद सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू करने के फैसले को वापस ले लिया. आपको बता दें इन 14 देशों में से कई देशों के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट सेवा जारी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्च 2020 से लगी है रोक</strong><br />भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में वंदे भारत फ्लाइट्स और बबल एग्रीमेंट के जरिये फ्लाइटस सेवा शुरू की गई. जिन 14 देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस सेवा को रेग्युलर नहीं किया गया है वहां बबल एग्रीमेंट के तहत इंटरनेशनल फ्लाइटस सेवा जारी रहेगी. सरकार के इस फैसले से एयरलाइंस उद्योग को फायदा होगा जो संकट से गुजर रहा है तो एयर फेयर को कम रखने में मदद मिलेगी. डीसीसीए (DGCA) ने जनवरी में दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए भारत से और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों 28 फरवरी रोक लगा रखी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ रहा वैक्सीन कवरेज</strong><br />देश में वैक्सिनेशन कवरेज लगातार बढ़ता जा रहा है. बूस्टर डोज के साथ 15 से 18 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है. माना जा रहा है कि गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के साथ चर्चा करने के बाद ये निर्णय लिया गया है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ही तरह घरेलू फ्लाइट्स भी लॉकडाउन के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि दो महीने के ब्रेक के बाद मई 2020 में सीमित क्षमता के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बबल एग्रीमेंट के तहत उड़ान सेवा</strong><br />भारत में वर्तमान में यूएई, यूके और यूएसए, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, सहित 28 देशों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए बबल एग्रीमेंट किया हुआ है. अन्य देश जिनके साथ भारत का ऐसा समझौता है, वे हैं बांग्लादेश, भूटान, इथियोपिया, केन्या, कुवैत, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, रूस, रवांडा, सेशेल्स, तंजानिया, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Economy: सबसे तेज गति से भारतीय अर्थव्यवस्था करेगी विकास, कोरोना से अनिश्चितता घटने के बाद मांग में आएगी तेजी" href="
https://ift.tt/vQP5npD" target="">Indian Economy: सबसे तेज गति से भारतीय अर्थव्यवस्था करेगी विकास, कोरोना से अनिश्चितता घटने के बाद मांग में आएगी तेजी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LIC IPO: 10 मार्च 2022 को खुल सकता है एलआईसी का 65,400 करोड़ रुपये मेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल्स" href="
https://ift.tt/F4xS8N2" target="">LIC IPO: 10 मार्च 2022 को खुल सकता है एलआईसी का 65,400 करोड़ रुपये मेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल्स</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/uaqBo7i
comment 0 Comments
more_vert