MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Instagram Earning: सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए नहीं है इंस्टाग्राम, इस प्लेटफॉर्म से इस तरह करें बंपर कमाई

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>How to Earn from Instagram :</strong>&nbsp;अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हैं या सोशल मीडिया &nbsp;के बारे में समझते हैं तो फिर आप इंस्टाग्राम (Instagram) से भी परिचित होंगे. कभी फोटो शेयरिंग ऐप के रूप से पहचाने जाने वाला यह ऐप अब इससे आगे निकलते हुए पैसे कमाने वाला ऐप भी बन गया है. आप अब इस पर पैसा भी कमा सकते हैं. चलिए फिर आपको बताते हैं क्या है इस प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने का तरीका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपनाएं ये तरीके</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर ठीक ठाक एक्टिव रहते हैं तो आपके लिए ये काफी आसान होगा और आप आराम से पैसा कमा सकते हैं. नीचे हम कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Influencer) बनकर आसानी से ये रुपये कमा सकते हैं. इसमें आपको किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि इंस्टाग्राम पर आपके कम से कम 5000 फॉलोअर्स हों. इसके अलावा आपके कंटेंट पर दूसरों का इंगेजमेंट ठीक होना चाहिए. अब सवाल है कि आपको प्रोडक्ट ऐड के लिए कहां से मिलेंगे. यहां इस बात को समझना होगा कि ज्यादा फॉलोअर्स न होने के कारण आपको ही ऐसे ब्रैंड से संपर्क करना होगा.</li> <li>इंस्टाग्राम पर आप एफलिएट लिंक (Affiliate Links) के जरिए भी रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसमें आपके इस लिंक से कितने लोगों ने शॉपिंग की, उससे आपकी अर्निंग तय होती है.</li> <li>आप इस प्लेटफॉर्म पर अपना ऑनलाइन (Online Business) काम भी शुरू कर सकते हैं. आप यहां अपने प्रोडक्ट को हाईलाइट्स करके ग्राहक जोड़ सकते हैं.</li> <li>ऊपर हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने सामान को यहां बेचकर, Affiliate Links और इंफ्लुएंसर के अलावा किसी प्रोडक्ट्स की जानकारी शेयर करके भी रुपये बना सकते हैं. आप किसी टॉपिक पर जानकारी दे सकते हैं. यहां आपको प्रीमियम इंफो देने पर 100 डॉलर तक मिल सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus New Launch: फास्ट चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा OnePlus Nord CE 2, 24 हजार तक हो सकती है कीमत" href="https://ift.tt/89dSlRJ" target="">OnePlus New Launch: फास्ट चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा OnePlus Nord CE 2, 24 हजार तक हो सकती है कीमत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Valentine&rsquo;s Day Gift: iPhone12 पर खास वैलेंटाइन्स डे के लिये निकले इस ऑफर को बिल्कुल मिस मत करना!" href="https://ift.tt/krSubq4" target="">Valentine&rsquo;s Day Gift: iPhone12 पर खास वैलेंटाइन्स डे के लिये निकले इस ऑफर को बिल्कुल मिस मत करना!</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn