MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs WI: शिखर और श्रेयस की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, जल्द ही प्रैक्टिस सेशन में लेंगे हिस्सा

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs WI 2nd ODI:</strong> भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मध्यक्रम के बैट्समैन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए भी हरी झंडी दिखा दी गई है. करीबी सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;">सूत्र ने बताया है, 'शिखर और श्रेयस की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों आगे सीरीज में हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि रुतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में रहेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के खिलाड़ी मंगलवार शाम को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी अब इस सेशन का हिस्सा हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत-विंडीज सीरीज शुरू होने के ठीक पहले भारतीय टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल थे. इसी कारण चारों खिलाड़ी विंडीज टीम के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. इन खिलाड़ियों की जगह टीम में मयंक अग्रवाल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जोड़ा गया था. मयंक तो क्वारंटाइन नियमों के कारण पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन सके लेकिन ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज ओपनिंग करने का मौका मिला. भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल होगा दूसरा वनडे मुकाबला</strong><br />भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी यानी कल खेला जाएगा. भारत के पास शिखर, श्रेयस के साथ ही केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प होगा. मयंक अग्रवाल का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है और केएल राहुल भी बहन की शादी के बाद टीम से जुड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार " href="https://ift.tt/MWryPuQ" target="">U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार </a></strong></p> <p><strong><a title="U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर " href="https://ift.tt/BI7Jmdv" target="">U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6