<p style="text-align: justify;"><strong>Kanika Kapoor On Ex Husband:</strong> कई रिश्ते ऐसे होते हैं कि, जब वह टूटते हैं, तो उनके रिश्ते में कड़वाहट भर जाती है और फिर वे कभी भी एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने हाल ही में, अपने 15 साल के पुराने दोस्त गौतम हाथीरमानी (Gautam Hathiramani) के साथ दूसरी शादी की है. शादी के बाद उन्होंने हाल ही में, अपने पूर्व पति राज चंडोक (Raj Chandok) के बारे में बात की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइफ पार्टनर पर की ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">कनिका कपूर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, उन्होंने 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादी 15 साल के बाद टूट गई थी. हालांकि, इसके बाद भी उनके अंदर शादी के प्रति विश्वास न ही कम हुआ और ना ही राज के लिए कोई कड़वाहट है. सिंगर ने कहा, “मैं शादी पर हमेशा भरोसा करती हूं. मैं समझती हूं कि, एक शादी में अगर आपका पार्टनर आपको नहीं समझ पाता है, तो ये किसी की गलती नहीं है. मुझे लगता है कि, खुशी के साथ आगे बढ़ जाना चाहिए.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व पति राज चंडोक पर कनिका कपूर का खुलासा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कनिका ने आगे ये भी बताया कि, वह अभी भी राज चंडोक के साथ संपर्क में हैं और एक अच्छा रिश्ता साझा करती हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पूर्व पति और मेरे बीच अभी भी एक सुंदर रिश्ता बना हुआ है. वह मुझे शुभकामनाएं देते हैं और मैं भी. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहेंगे. मुझे लगता है कि, इसी तरह किसी को बिना किसी नफरत और नकारात्मकता के साथ जीवन जीने और जीने देने की जरूरत है.” बता दें कि, राज से कनिका को तीन बच्चे हैं, जो सिंगर के पास ही रहते हैं. कनिका और राज ने साल 2012 में तलाक लिया था.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert