
<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. यह मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने लखनऊ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हराया था. </p> <p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को अब तक 15 टी20 मैचों में हराया है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं घरेलू मैदान के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं. जबकि 2 मुकाबले श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के बेहतरीन बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. वे चोटिल हैं. संभवत: ऋतुराज इस पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह भारत ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वे टी20 में भारत के लिए पिछले 7 मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.वे बस पिछले 7 में से एक मैच में 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे. रोहित ने इन मैचों में 48, 55, 56, 40, 19, 7 और 44 रन बनाए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">प्रोबेल प्लेइंग इलेवन :<br />भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका- निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानागे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oAJnm9K
comment 0 Comments
more_vert