<p style="text-align: justify;"><strong>Step Inside Guru Randhawa Luxurious Home:</strong> बेहद शानदार है गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का खूबसूरत आशियाना. लिविंग रूम से लेकर बेडरूम के हर कोने को गुरु रंधावा ने रंग-बिरंगे रंगो से सजाया हुआ है. गुरु रंधावा ने अपने घर को अतरंगी आर्ट गैलरी से डेकोरेट किया है. गुरु रंधावा का लग्जरियस बंगला (Guru Randhawa Luxurious House) किसी महलनुमा घर से कम नहीं है. पंजाबी इंडस्ट्री में अपने पंजाबी गानों से दीवाना बनाने वाले गुरु रंधावा आज बॉलीवुड में भी अपना डंका बाजवा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में एशियन पेंट के नए एपिसोड में गुरु रंधावा ने दर्शकों को अपना घर दिखाया है. अपने बचपन की यादों से लेकर अपने गेमिंग प्वाइंट की सैर करवाई है. आरामदायक सोफों से लेकर गुरु रंधावा के जीते हुए अवार्ड से सजी वॉल हमें इस घर में देखने को मिलती है. गुरु रंधावा के घर की दीवारों के कलर काफी वाइब्रेंट हैं. फर्नीचर से लेकर आर्ट पीस का ये ये कलेक्शन उन्होंने देश और विदेश के अलग अलग कोनों से मंगवाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/OHWmF_fbfTQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">तड़कते-भड़कते कलर्स के साथ शाही झूमर और डाइनिंग टेबल वाली स्पेस गुरु रंधावा के फैशन को बिल्कुल मैच करती है. जगह जगह पर गणपति बप्पा की मूर्ति गुरु रंधावा के घर की रौनक बढ़ा रही है. गुरु ने अपने घर का वो हिस्सा भी दिखाया जहां उन्होंने अपने अवार्ड्स भी सजाए हुए हैं, घर की दीवारो पर परिवार वालो की पिक्चर्स और यादों को सजाया हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">कई एंटीक पीस घर की शोभा और रौनक बढ़ा रहे हैं. फाइव स्टार होटल्स की तरह घर के कोने कोने को अलग अलग थीम्स के साथ सजाया हुआ है. जहां एक तरफ फ्लोरल लुक देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ मिरर थीम देखने को मिलती है.जब भी गुरु रंधावा को अपना सॉन्ग लिखना होता है तो वो अपने घर का एक चक्कर काट लिया करते हैं. घर पर सजाए हुए आर्ट पीस से उन्हें सोंग्स बनाने के लिए नए-नए आइडियाज मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Abhishek-Karisma Engagement: बबीता-जया बच्चन ने ऐन मौके पर रख दी थीं ऐसी शर्तें, टूट गई थी अभिषेक की Karisma Kapoor से शादी! " href="
https://ift.tt/nc6oHpA" target="">Abhishek-Karisma Engagement: बबीता-जया बच्चन ने ऐन मौके पर रख दी थीं ऐसी शर्तें, टूट गई थी अभिषेक की Karisma Kapoor से शादी! </a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shehnaaz Gill Photos: बिखरे बाल, अनसुलझे सवाल...सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कुछ ऐसा है शहनाज गिल के दिल का हाल" href="
https://ift.tt/gWTGUYR" target="">Shehnaaz Gill Photos: बिखरे बाल, अनसुलझे सवाल...सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कुछ ऐसा है शहनाज गिल के दिल का हाल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert