MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Covid-19: ये है Omicron Variant का सबसे बड़ा लक्षण, सेहत पर डालता है अलग असर

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Omicron Variant:</strong> कोरोना (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है.वहीं इस वेरिएंट की वजह से कोरोना के मामलों में कुछ महीनों के बाद बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में ओमिक्रोन के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लेकिन ओमिक्रोन के लक्षण पुरुषों और महिलाओं में अलग-अलग तरह से नजर आते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन से कौन सा लक्षण है जो आपकी सेहत पर ज्यादा असर डालता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थकान से पीड़ित हो रहे लोग-</strong> ओमिक्रोन (Omicron Variant) से संक्रमित होने पर आप थकान महसूस करते हैं. लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थकान का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. 40% महिलाओं ने बताया कि कोरोना की वजह से थकान हुआ महसूस कर रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइफस्टाल भी हो सकती है वजह-</strong> यह अंतर करना मुश्किल हो सकता है कि थकान कोरोना में कम है या नहीं क्योंकि लोग कभी-कभी इसे लाइफस्टाइल के बाकी फैक्टर में शामिल कर लेते हैं. इसलिए कोरोना मामलों के 62 फीसदी केस में थकान एक बड़ा लक्षण है. जो ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में देखी गई है. वहीं बता दें ओमिक्रोन के शुरुआत में थकान एक बड़ा लक्षण हो सकता है लेकिन कई बार यह किसी अन्य वजह से भी होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज-</strong> कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के करीब 20 लक्षण मिले हैं जो आपको बताते हैं कि आप ओमिक्रोन से संक्रमित है. इनमें बहती नाक, सिरदर्द, थकान, बदलती हुई गंध और खाना छोड़ देना शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें वैक्सीन ले चुके लोगों में ओमिक्रोन का असर कम देखने को मिला है. <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/bumVo7S" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> संक्रमित मरीजों के भर्ती होने की संख्या भी 50 से 70 फीसदी कम है. लेकिन कम लक्षण होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इसको नजरअंदाज करें, क्योंकि नजरअंदाज करने पर आपको दिक्कत हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a title="Omicron Variant: Covid-19 का नहीं कराया टेस्ट? इस तरह जानें कोरोना और सर्दी-जुकाम में फर्क" href="https://ift.tt/j7n4PT2" target="">Omicron Variant: Covid-19 का नहीं कराया टेस्ट? इस तरह जानें कोरोना और सर्दी-जुकाम में फर्क</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:&nbsp;</strong><strong>इस आर्टिकल में बताई विधि</strong><strong>,&nbsp;</strong><strong>तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें</strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI