<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Corona Update: </strong>गुजरात में कोरोना लगातार करवटें बदल रहा है. राज्य में कोरोना केस में गिरावट नज़र आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,623 नए मामले आये जो पिछले दिनों के मुकाबले कम हैं. वहीं राज्य में 34 मौतें भी दर्ज की गई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में कोर कमेटी की बैठक में गुरुवार को आठ महानगरों सहित 27 शहरों में नाइ कर्फ्यू को 11 फरवरी तक जारी रखने का फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़े शहरों में यह है स्थिति</strong></p> <p style="text-align: justify;">अहमदाबाद शहर में 3,118 मामले दर्ज किए गए और 10 मौतें हुईं, इसके बाद राजकोट शहर में 1,127 मामले और चार मौतें हुईं.अहमदाबाद में कोविड-19 का कुल आंकड़ा 3,542 तक पहुंच गया. सूरत शहर और जिला क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छह मौतें दर्ज की गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाइट कर्फ्यू 11 फरवरी तक जारी रखने का फैसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में गुरुवार को आठ महानगरों सहित 27 शहरों में मौजूदा रात के कर्फ्यू को 11 फरवरी तक जारी रखने का फैसला लिया गया. साथ ही, राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों सहित सार्वजनिक कार्यों के लिए अब अधिकतम 150 उपस्थित लोगों की अनुमति है. शादी समारोहों में 300 लोग उपस्थित हो सकेंगे. होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी सेवा जारी रखने की अनुमति है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि 4 फरवरी को सुबह 6 बजे समाप्त होने वाला नाइट कर्फ्यू 11 फरवरी 2022 को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस समय अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने" href="
https://ift.tt/Rs1VEuF9t" target="_blank" rel="noopener">ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री" href="
https://ift.tt/29RhJdapq" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert