
<p style="text-align: justify;"><strong>Fund Ka Funda:</strong> फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आज आपको निवेश, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन से पैसे से पैसा बना सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें SIP का मैजिक</strong><br />आज हम SIP के मैजिक की बात करेंगे जिसके जरिए आपको ये पता चल सकता है कि कैसे छोटी छोटी बचत आपके लिए जादू की तरह काम कर सकती है. आप 100 रुपये महीने के निवेश से भी लगातार शानदार रिटर्न कमा सकते हैं और कंपाउंडिंग और एसआईपी के संयुक्त कॉम्बो से अच्छा कॉरपस खड़ा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धीरेंद्र कुमार की वैल्यूएबल सलाह</strong><br />वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार का कहना है कि शेयर बाजार की बात करें तो आपको लगता है कि या तो इसमें तेज रफ्तार देखी जाती है या फिर ये सुस्ती के साथ गोता लगा रहा होता है. ऐसे में निवेशकों के सामने अक्सर ये सवाल होता है कि कैसे वो अपने छोटी छोटी रकम को बड़ा फंड के रूप में बदल सकते हैं. इसका सीधा जवाब है कि निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें क्योंकि भले ही एसआईपी में सीधा नुकसान नहीं होता है लेकिन इसमें लगने वाला आपका कम पैसा भी बेहद महत्वपूर्ण है. छोटा छोटा निवेश मिलकर आपको बड़ा फायदा देता है लेकिन इसका बढ़ने का तरीका आपके लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>100 रुपये के नोट से ऐसे बनें अमीर (रिटर्न 10 फीसदी की दर से अनुमानित)</strong></p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश एक साल में 1364 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश दो साल में 2754 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश तीन साल में 4284 रुपये<br /> <br />100 रुपये का हर महीने निवेश पांच साल में 7817 रुपये<br /> <br />100 रुपये का हर महीने निवेश छह साल में 9852 रुपये<br /> <br />100 रुपये का हर महीने निवेश सात साल में 12092 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश आठ साल में 14555 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश नौ साल में 17265 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">100 रुपये का हर महीने निवेश दस साल में 20245 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SIP और अन्य निवेश विकल्पों की करें तुलना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपने 10 साल के लिए एक फ्लैक्सी कैप फंड में 10 हजार रुपये लगाए होते तो ये औसत 13.9 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 36,772 रुपये बन जाते.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपने फिक्स्ड डिपॉजिट में 10 साल के लिए 10 हजार रुपये लगाए होते तो ये औसत 8.8 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 23,136 रुपये बन जाते.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपने 10 साल के लिए सोने में 10 हजार रुपये लगाए होते तो ये औसत 5.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 17,388 रुपये बन जाते.</p> <p style="text-align: justify;">[yt]
https://www.youtube.com/watch?v=ulxaHhaTze8[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YJE5eBG Filing: इनकम टैक्स विभाग के SMS की भाषा से इन दिनों टैक्सपेयर्स हैं बहुत आहत!</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a href="
https://ift.tt/rG6WYnP Budget After Revised GST: घर के बजट को ऐसे बढ़ा देंगी जीएसटी की बढ़ी हुई दरें, हर महीने इतना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert