
<p style="text-align: justify;"><strong>Glenn Maxwell Vini Raman Wedding invitation card viral: </strong>ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वे भारतीय मूल की विनी रमन से शादी कर सकते हैं. विनी और मैक्सवेल की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनी और मैक्सवेल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने फरवरी 2020 में सगाई कर ली थी. अब यह खबर वायरल हुई है कि दोनों मार्च में मेलबर्न में पारंपरिक तमिल रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वे एक फार्मासिस्ट हैं. विनी का परिवार चेन्नई से है. हालांकि उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और वहीं से पढ़ाई समेत बाकी चीजें भी हुईं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही फार्मेसी की पढ़ाई भी की. विनी के पिता वेंकट रमन और मां विजय लक्ष्मी उनके जन्म से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो विनी और मैक्सवेल तमिल ब्राह्मण शैली से विवाह करेंगे. इसमें कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को इनवाइट किया जाएगा. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">GlennMaxwell marrying Vini Raman. Going by the cute traditional Tamil muhurta patrikai, we'd bet there may likely be a TamBram ceremony... Will there be a white gown wedding too?<br />Congratulations Glenn and Vini ! <a href="
https://twitter.com/Gmaxi_32?ref_src=twsrc%5Etfw">@Gmaxi_32</a> <a href="
https://t.co/uJeSjHM1we">
pic.twitter.com/uJeSjHM1we</a></p> — Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) <a href="
https://twitter.com/KasthuriShankar/status/1492558901958508546?ref_src=twsrc%5Etfw">February 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल का भारत से काफी पुराना लगाव रहा है. वे क्रिकेट मैचों की वजह से भारत आते रहे हैं और इसके साथ-साथ वे आईपीएल में लंबे टाइम से खेल रहे हैं. मैक्सवेल फिलहाल आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें टीम ने आईपीएल में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/xrG1s78 IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert