MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Financial Planning For Kids: बनने वाले हैं माता-पिता तो बच्चे की आर्थिक खुशहाली के लिए करें ये काम

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Prepration for your Kids:</strong> अगर आप माता-पिता बनने जा रहे हैं तो आने वाले बच्चे के लिए कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग भी करनी होगी. छोटा सदस्य अपने साथ जहां ढेर सारी खुशियां लाता है वहीं काफी सारी जिम्मेदारियां भी बढ़ा देता है. ये लेख आपको उसी फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में जानकारी देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चे के शुरुआती जीवन के लिए करें ये तैयारी</strong><br />घर का बजट दोबारा देखें और समीक्षा करें कि अब इसमें कितनी रकम और जोड़ने की जरूरत है.<br />अपनी इनकम के हिसाब से बच्चे की कम से कम 10 साल तक की जरूरतों के लिए रकम जोड़ने की प्लानिंग करें.<br />ये जरूरी नहीं कि आप एकमुश्त पैसे को बच्चे के लिए सहेजकर रखें, आप निवेश और बचत के जरिए भी धीरे-धीरे फंड इकट्ठा कर सकते हैं.<br />बच्चों सहित घर के हरेक सदस्य का हेल्थ बीमा कराएं जिससे आजकल के माहौल में चल रही बीमारियों के लिए आपकी संतान और आपके पास कवर मौजूद रहे.<br />हेल्थ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट्स की जानकारी लें और बच्चे की उम्र के हिसाब से प्लान रखें. जैसे कि फैमिली फ्लोटर प्लान को अपनाना अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमें माता-पिता और 25 साल तक की उम्र वाली संतान को कम कीमत पर कवर मिल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ लॉन्ग टर्म गोल के बारे में जानें</strong><br />बच्चे की पढ़ाई के बारे में सोचना तो आपको ही है और इसके लिए अच्छी रकम भी आपको जुटानी पड़ेगी और समय-समय पर बढ़ानी पड़ेगी. इसके लिए आप भी कोई इनकम प्लान ले सकते हैं और सरकारी सिक्योरिटीज (G-Sec) या पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश कर सकते हैं.<br />संतान लड़का हो या लड़की उनकी शिक्षा अच्छी हो इसके लिए आप अपनी बचत के अलावा निवेश की भी प्लानिंग कर सकते हैं, मसलन- इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, गोल्ड बॉन्ड या इक्विटी में निवेश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इन सबके बाद आप बच्चे को उसके करियर तक के समय के लिए तैयार कर सकते हैं तो आपको पूर्ण संतुष्टि मिलेगी कि आपने एक अच्छे अभिभावक की तरह उसकी परवरिश की है और आर्थिक जरूरतों का पूरी तरह ख्याल रखा है जो आजकल के चुनौतीपूर्ण माहौल में बेहद जरूरी है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/AcIsmP5 Order on Supertech Twin Tower: सुपरटेक ट्विन टावर के घर खरीदारों को इस तारीख तक मिलेगा रिफंड, जानें क्या है नई खबर</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/CVWiegY View on Budget: IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने भारत की ग्रोथ के लिए कही बड़ी बात, बजट के बाद जताई ये उम्मीद</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ